19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ T20: टीम इंडिया के फैंस को इकाना में हैट्रिक की उम्मीद, तेजी से हो रही टिकटों की ऑफलाइन बिक्री

IND vs NZ t20: मैच के लिए 28 जनवरी तक टिकट खरीदे जा सकते हैं. समय सुबह ग्यारह से शाम छह बजे तक है. जरूरत पड़ने पर काउंटर बढ़ाए जा सकते हैं. मैच को लेकर खेल प्रेमियों में इतना उत्साह है कि स्टेडियम की क्षमता के आधे से अधिक टिकट बिक चुके हैं. जल्द ही पूरा स्टेडियम फुल होने की उम्मीद की जा रही है.

Lucknow: राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में 29 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबले को लेकर टिकटों की ऑफलाइन बिक्री जारी है. टिकटों की ऑनलाइन ब्रिकी पहले ही शुरू हो गई थी. इसके बाद खेल प्रेमियों की सुविधा के मद्देनजर कांउटर से भी टिकट दिए जा रहे हैं.

28 तक जारी रहेगी टिकटों की बिक्री

स्टेडियम प्रबंधन के मुताबिक मैच के एक दिन पहले 28 जनवरी तक लोग यहां आकर टिकट खरीद सकते हैं. फिलहाल बिक्री का समय सुबह ग्यारह से शाम छह बजे तक है. जरूरत पड़ने पर काउंटर बढ़ाए जा सकते हैं. मैच को लेकर खेल प्रेमियों में इतना उत्साह है कि स्टेडियम की क्षमता के आधे से अधिक टिकट बिक चुके हैं. जल्द ही पूरा स्टेडियम फुल होने की उम्मीद की जा रही है. लखनऊ में होने वाले इस क्रिकेट मैच को देखने के लिए आसपास के जनपदों से भी लोग पहुंचेंगे. इसके मद्देनजर ऑफलाइन बिक्री में और तेजी होने की उम्मीद है.

20 हजार रुपये का है सबसे महंगा टिकट

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक करीब 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में जनरल स्टैंड यानी ईस्ट और वेस्ट के अलग-अलग मौकों के टिकटों की कीमत 499 से लेकर 3900 रुपये तक निर्धारित की गई है. वहीं सबसे महंगा टिकट कॉरपोरेट बॉक्स का होगा. इसके टिकट की कीमत 20000 रुपये रखी गई है. साउथ डायरेक्ट्रेट लॉन के टिकट 12500 रुपये तथा साउथ कॉरपोरेट बॉक्स और नॉर्थ लाउंड का टिकट 18000 रुपये का होगा. वहीं नॉर्थ प्लेटिनम लॉन क टिकटों की कीमत 8000 रुपये है.

टिकट के लिए यहां इतने रुपये करने होंगे खर्च

  • ईस्ट एवं वेस्ट ब्लॉक: 499 से लेकर 3900 रुपये तक

  • नॉर्थ साइड प्रेसिडेंशियल ए, बी और सेंटर गैलरी: 4000 रुपये

  • साउथ साइड प्रेसिडेंशियल गैलरी: 5000 रुपये

  • नॉर्थ प्लेटिनम लॉन एक और दो: 8000 रुपये

  • साउथ डायरेक्ट्रेट लॉन एक और दो: 12500 रुपये

  • नॉर्थ कॉरपोरेट बॉक्स एवं नॉर्थ लाउंज: 18000 रुपये

  • साउथ कॉरपोरेट बॉक्स: 20000 रुपये

इकाना स्टेडियम में अब तक खेले दोनों मुकाबले भारत के नाम

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अब तक 5 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से दो मैच भारतीय टीम और तीन मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए हैं. भारतीय टीम ने अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की है. भारत ने वर्ष 2018 में पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 71 रन से शिकस्त दी थी.

इस मैच में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलते हुए 111 रन बनाये थे. इसकी बदौलत भारत ने 20 ओवर में दो विकेट पर 195 रन बनाये थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन ही बना सकी थी. इसके बाद फरवरी 2022 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रनों के अंतर से हराकर जीत हासिल की.

विराट और रोहित की कमी, हार्दिक पांड्या को लेकर जोश

अब टीम इंडिया के फैंस उसे यहां जीत की हैट्रिक बनाते देखना चाहते हैं. इन्हें यकीन है कि इकाना स्टेडियम एक बार फिर टीम इंडिया के लिए लकी साबित होगा और यहां भारतीय टीम को जरूर जीत मिलेगी. वहीं कुछ लोग एक बार फिर विराट कोहली की गैरमौजूदगी पर अफसोस कर रहे हैं. इससे पहले हुए दोनों मुकाबलों में भी वह यहां खेलने नहीं आये. इस बार रोहित शर्मा कमी भी लखनऊवासियों को खलेगी. हालांकि हार्दिक पांड्या को लेकर फैंस में बेहद उत्साह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें