IND vs PAK: पाकिस्तान को पटकनी का जश्न, लखनऊ से मेरठ तक झूम उठे लोग, सीएम योगी ने ऐसे मनाया जश्न

IND vs PAK, Asia Cup 2022 राजधानी लखनऊ में टीम इंडिया की जीत के बाद लोगों ने जश्न मनाया, देर रात तक राजधानी में आतीशबाजी का नराजा देखा गया. वहीं मेरठ की सड़कों पर लोग जश्न मनाने उतर आए.

By Rajat Kumar | August 29, 2022 8:38 AM

IND vs PAK, Asia Cup 2022 : भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के अपने पहले मैच में 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 विश्व कप 2021 में मिली हार का हिसाब चुकता कर लिया. भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने पहले गेंद से 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को गहरा घाव दिया और फिर बल्ले से जोरदार प्रहार कर हारी हुई बाजी भारत के लिए पलट दी. वहीं इस जीत का जश्न पूरे देश में मनाया गया. उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ से लेकर मेरठ तक जीत का जश्न मनाते दिखें.

राजधानी लखनऊ में टीम इंडिया की जीत के बाद लोगों ने जश्न मनाया, देर रात तक राजधानी में आतीशबाजी का नराजा देखा गया. वहीं मेरठ की सड़कों पर लोग जश्न मनाने उतर आए. लोग सड़कों पर हाथों में तिरंगा लेकर निकल आए. सड़क पर जमकर आतिशबाजी हुई. मेरठ के खिलाड़ियों ने भी आतिशबाजी कर जीत के जश्न को दोगुना कर दिया. वहीं मुरादाबाद में भी लोगों ने भारत के शानदार जीत का जश्न मनाया.

Also Read: Noida Twin Tower: ट्विन टॉवर ढहने के साइड इफेक्ट्स, सेहत को कमजोर न करे दे मलबे से निकला प्रदूषण और गैस

वहीं सीएम योगी ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि अद्भुत विजय. भारतीय क्रिकेट टीम ने आज अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराकर एशिया कप में अपने सफर का शानदार शुभारंभ किया है. विजय का यह क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है.

जडेजा के साथ मिलकर हार्दिक ने 18वें ओवर में भारत के स्कोर को 127 रन तक पहुंचा दिया.अब आखिरी 12 गेंद में 21 रन की दरकार थी. 19वां ओवर हारिस रउफ फेंकने आए. हार्दिक ने इसी ओवर में गियर बदला और तीन चौके ठोक कर भारत की मैच में वापसी करा दी. हारिस के इस ओवर में भारत ने 14 रन बटोरे. अब आखिरी 6 गेंद पर भारत को जीत के लिए 7 रन की दरकार थी. लेकिन, रवींद्र जडेजा पहली ही गेंद पर आउट हो गए. लगा कि मैच का पासा फिर पलट जाएगा. अगली 2 गेंद में भारत ने 1 रन बनाया. लेकिन, चौथी गेंद पर हार्दिक ने धोनी की स्टाइल में छक्का जड़ भारत को जीत दिला दी.

Next Article

Exit mobile version