IND vs SA ODI: इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने किया पहले बॉलिंंग का फैसला, घटे ओवर
टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने कहा, हम इस मैच में जीतकर रहेंगे. दरअसल, यह मैच पहले दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होना था मगर बारिश के कारण मैच का समय बढ़ते-बढ़ते 3 बजकर 30 मिनट हो गया. पहला पावर प्ले 1 से 8 ओवर, दूसरा पावरप्ले 9 से 32 ओवर तक और तीसरा पावरप्ले 33 से 40 ओवर तक तय किया गया है.
IND vs SA ODI: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहे वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शिखर धवन ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया है. यह मैच अब 40-40 ओवर का कर दिया गया है. हर गेंदबाज अधिकतम 8 ओवर ही कर सकता है. उन्होंने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह एक ऐतिहासिक मौका है. हम इस मैच में जीतकर रहेंगे. यह मैच पहले दोपहर 1:30 बजे से होना था मगर बारिश के कारण मैच का समय बढ़ते-बढ़ते 3:30 बजे करना पड़ा. इसमें पहला पावर प्ले 1 से 8 ओवर, दूसरा पावरप्ले 9 से 32 ओवर तक और तीसरा पावरप्ले 33 से 40 ओवर तक तय किया गया है.
टीमें:
-
भारत : शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
-
दक्षिण अफ्रीका : तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिक नोत्र्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी.