Lucknow: लखनऊ में कश्मीरियों से अभद्रता, गोमती नदी में फेंका सामान, गाड़ी छोड़कर हुए फरार
कार से आए कुछ लोगों ने खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताकर दिखाई दबंगई, लोहिया पथ गोमती पुल पर काजू बादाम बेच रहे आधा दर्जन कश्मीरियों का सामान गोमती नदी में फेंक दिया. पब्लिक के एकत्र होने पर गाड़ी छोड़कर सभी हुए फरार. गाड़ी में दो पुरुष एक महिला थी सवार.
Lucknow : राजधानी लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले कश्मीरी युवकों से कार सवार युवक युवतियों ने मारपीट की और उनका लाखों का समान गोमती नदी में फेंक दिया. कश्मीरी युवकों का आरोप है कि कश्मीर से वो अपने कॉलेज की फीस जमा करने के लिए दो पैसे कमाने आते है लेकिन लोग उन्हें ऐसा करने नही दे रहे है. वहीं पुलिस के मुताबिक, ये मामला दो कस्टमर के बीच का था.
जिसमें से एक ने इन युवकों का समान फेंक दिया. कश्मीर के कुलगाम के रहने वाले युवकों ने बताया कि गुरुवार को वो रोज की ही तरह समान बेच रहे थे.पहले पुलिस आई और उन्हें प्यार से अपना समान हटाने के लिए कहा. कुछ देर बाद ही एक कार से कुछ युवक युवती आए और खुद को नगर निगम का बताते हुए उनका समान गोमती नदी में फेंक दिया .