Lucknow News: भारत आज अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. आजादी के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया. यह लगातार 9वां मौका होगा जब पीएम मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराया.वहीं सीएम योगी राजधानी लखनऊ में ध्वजारोहण करेंगे. वहीं स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में ध्वजरोहण करेंगे. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर के लोगों को राज्य सरकार ने एक तोहफा भी दिया है.
आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने पर लखनऊ में सिटी बस का सफर मुफ्त कर दिया गया है. लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को फ्री में बसें मुहैया कराई जाएं. लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट 90 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सोमवार सुबह चार बजे से शुरू करेगा. यह बसें कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोगों को गंतव्य पहुंचाएंगी. सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने बताया कि लोकभवन के लिए मुफ्त बसें चलाई जाएंगी. कार्यक्रम के बाद भी लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा देगी.
मुख्यमंत्री ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस स्वतंत्रता दिवस पर हमारा देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा. इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्र अपनी ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा: मुख्यमंत्री स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष. त्याग और बलिदान का आदरपूर्वक स्मरण करना हम सभी का कर्तव्य ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ 75 वर्षों की विकास यात्रा के आत्मावलोकन के साथ-साथ आगामी 25 वर्ष के अमृत काल में नये भारत के निर्माण का अवसर प्रधानमंत्री जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास’ के मंत्र के अनुरूप राज्य सरकार प्रदेश के सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी एवं समग्र विकास के लिए कार्य कर रही केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी जरूरतमन्दों को प्राप्त हो रहा मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए स्वाधीनता दिवस समारोह-2022 मनाने की अपील की.