Independence Day 2022 Live: आजादी की 75वीं वर्षगांठ आज, सीएम योगी विधानभवन में फहराया तिरंगा
Independence Day 2022 Live Updates: भारत आज अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. आजादी के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. यह लगातार 9वां मौका है जब पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया. वहीं सीएम योगी राजधानी लखनऊ में ध्वजारोहण किया.
मुख्य बातें
Independence Day 2022 Live Updates: भारत आज अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. आजादी के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. यह लगातार 9वां मौका है जब पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया. वहीं सीएम योगी राजधानी लखनऊ में ध्वजारोहण किया.
लाइव अपडेट
स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी का संबोधन
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर माँ भारती के उन सभी ज्ञात-अज्ञात सपूतों की पुनीत स्मृतियों को नमन, जिन्होंने स्वाधीनता की वेदी पर स्वयं को होम कर दिया. 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना की सिद्धि के लिए आप सभी का त्याग, बलिदान व समर्पण हम सभी के लिए मार्गदर्शिका है.
वाराणसी में ध्वजारोहण
वाराणसी में जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ध्वजारोहण किया.वहीं कमिश्नरी कार्यालय पर राज्य पुरस्कार से सम्मानित भिटारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया. कमिश्नर और जिलाधिकारी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में ध्वजरोहण किया.
Tweet
वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा.
कानपुर में लोगों ने आधी रात को फहराया तिरंगा.
Tweet
बसपा सुप्रीमो मायवती ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई.
Tweet
पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन
पीएम मोदी ने कहा, आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो पिछले 75 साल में देश के लिए जीने-मरने वाले, देश की सुरक्षा करने वाले, देश के संकल्पों को पूरा करने वाले चाहे सेना के जवान हों, पुलिसकर्मी हों, जन प्रतिनिधि हों, स्थानीय स्वराज की संस्थाओं के प्रशासक रहे हों.
PM मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर 9वीं बार ध्वजारोहण किया. वह कुछ देर में भारतवासियों को संबोधित करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी.
Tweet
सीएम योगी करेंगे ध्वजरोहण
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ध्वजरोहण करेंगे. सुबह 9 बजे सीएम योगी विधानसभा में ध्वजारोहण करेंगे. विधानभवन मार्ग पर होने वाले समारोह में अति विशिष्ट एवं विशिष्ट मेहमान शामिल होंगे. ऐसे में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. जिसका जिम्मा पुलिस अधीक्षक स्तर के दो अधिकारी संभालेंगे.
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस स्वतंत्रता दिवस पर हमारा देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा. इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्र अपनी ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा: मुख्यमंत्री स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष. त्याग और बलिदान का आदरपूर्वक स्मरण करना हम सभी का कर्तव्य ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ 75 वर्षों की विकास यात्रा के आत्मावलोकन के साथ-साथ आगामी 25 वर्ष के अमृत काल में नये भारत के निर्माण का अवसर प्रधानमंत्री जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास’ के मंत्र के अनुरूप राज्य सरकार प्रदेश के सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी एवं समग्र विकास के लिए कार्य कर रही केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी जरूरतमन्दों को प्राप्त हो रहा मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए स्वाधीनता दिवस समारोह-2022 मनाने की अपील की.