Independence Day 2022: अखिलेश यादव ने मंहगाई और बेरोजगारी का किया जिक्र, इन चुनौतियों को गिनाया
Independence Day 2022 सपा प्रमुख ने कहा आज हम आजादी की खुशियां मना रहे हैं. हम इस खुशी के समय पर आजादी के संकल्पों को भी याद दिला रहे हैं. जो सपने लेकर के देश को आगे बढ़ाने के लिए काम किए गए उन सपनों को कैसे पूरा किया जाए.
Independence Day 2022: पूरे देश में आज आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर राजधानी में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख और नेता विपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में तिरंगा फराया, इस दौरान उनका एक बयान सामने आया है.
आज 'स्वतंत्रता दिवस' के अवसर पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने जनेश्वर मिश्र पार्क में राष्ट्रीय ध्वज का किया अभिवादन। pic.twitter.com/zp1RF6fvfO
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 15, 2022
सपा प्रमुख ने कहा, आज हम आजादी की खुशियां मना रहे हैं. हम इस खुशी के समय पर आजादी के संकल्पों को भी याद दिला रहे हैं. जो सपने लेकर के देश को आगे बढ़ाने के लिए काम किए गए उन सपनों को कैसे पूरा किया जाए. आज जब हम आजादी की खुशियां मना रहे हैं, वहीं देश के सामने चुनौतियां भी हैं. चिंता का विषय भी है कि महंगाई चरम सीमा पर है, चरम सीमा पर बेरोजगारी है. दुनिया के तमाम आंकड़ों को अगर हम देखें, चाहे स्वास्थ्य के क्षेत्र में, प्रेस की आजादी के क्षेत्र में या बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कई जगह हमारा देश बहुत पीछे दिखाई दिया है.
Also Read: Independence Day 2022: तिरंगे के रंग में दिखे काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि कहा कुछ लोग जाति को आगे कर रख कर के, धर्म के आधार पर लगाकर वोटों की राजनीति करके देश को बर्बाद करने की दिशा में बढ़ रहे हैं. हम लोग संविधान को ध्यान में रखकर आगे बढ़ेंगे तो हमारा देश और आगे बढ़ेगा. राजस्थान में दलित युवक की पिटाई कि मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज जाति और भेदभाव से समाज पीछे जा रहा है. हमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को ध्यान में रखते हुए सबको साथ लेकर चलना चाहिए.