Independence Day 2022: आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है, और हो भी क्यों न भारत आज अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ जो मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस पर के मौके पर पर्यटकों के पास आगरा के ताजमहल समेत देशभर के तमाम स्मारकों को फ्री में देखने का आज अंतिम माैका है. मंगलवार से सभी स्मारकों को देखने के लिए टिकट लेना अनिवार्य होगा.
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर एएसआई (ASI) ने पांच अगस्त से सभी स्मारकों को पर्यटकों के लिए फ्री कर दिया था. इसके बाद से ताजमहल समेत अलग-अलग स्मारकों पर जबरदस्त भीड़ भी देखने को मिल रही है. एएसआइ द्वारा तिरंगी रोशनी में स्मारकों को रोशन किया गया है. आगरा में जिन स्मारकों को तिरंगी रोशनी में रोशन किया है उनमें आगरा किला के अमर सिंह गेट, अकबर के मकबरे के प्रवेश द्वार, एत्माद्दौला के प्रवेश द्वार, जसवंत सिंह की छतरी, चीनी का रोजा और फतेहपुर सीकरी स्थित बीरबल हाउस आज यानी सोमवार रात तक रोशन रहेंगे.
बता दें, पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है. इसको देखते हुए हर विभाग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. ऐसे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ताजमहल समेत देश के सभी ऐतिहासिक स्मारकों को 5 अगस्त से 15 अगस्त तक पर्यटकों के लिए निशुल्क कर दिया है. ऐसे में तमाम देसी विदेशी पर्यटक ताजमहल सहित अन्य स्मारकों का मुफ्त में दीदार कर सकेंगे.
Also Read: Independence Day 2022: आज देश मना रहा है स्वतंत्रता दिवस, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ताजमहल में भारतीय पर्यटकों के लिए ₹50 एंट्री और और मुख्य मकबरे को देखने के लिए ₹200 चुकाने पड़ते हैं. वहीं विदेशी पर्यटकों को एंट्री के लिए ₹900 और मुख्य मकबरे का दीदार करने के लिए ₹200 का शुल्क देना पड़ता है. लेकिन एएसआई के इस फैसले के बाद तमाम पर्यटकों को निशुल्क में 11 दिन तक ताजमहल समेत अन्य स्मारकों का दीदार करने को मिल रहा है. आज पर्यटकों के पास स्मारकों का मुफ्त में भ्रमण करने का अंतिम मौका है.