India Biggest Malls: ये हैं देश के सबसे बड़े मॉल, लिस्ट में दिल्ली-मुंबई का नहीं बल्कि UP का है दबदबा

India Biggest Shopping Malls: भारत दुनिया का सबसे सबसे बड़ा बाजार है. इसी वजह से भारत में कई ब्रांड्स बिज़नेस करना चाहते हैं. इसी वजह से आज, देश के किसी भी छोटे या बड़े शहर में चले जाएं. आपको हर जगह बड़े -बड़े मॉल्स नजर आ जाएगें.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2022 12:51 PM
undefined
India biggest malls: ये हैं देश के सबसे बड़े मॉल, लिस्ट में दिल्ली-मुंबई का नहीं बल्कि up का है दबदबा 7

भारत दुनिया का सबसे सबसे बड़ा बाजार है. इसी वजह से भारत में कई ब्रांड्स बिज़नेस करना चाहते हैं. इसी वजह से आज, देश के किसी भी छोटे या बड़े शहर में चले जाएं. आपको हर जगह बड़े -बड़े मॉल्स नजर आ जाएगें. इन मॉल्स में वो सारी सुविधाएं और अपने मंनपंसद के ब्रांड मौजूद होते है जिन्हें हम एक ही जगह से खरीद सकते है.

India biggest malls: ये हैं देश के सबसे बड़े मॉल, लिस्ट में दिल्ली-मुंबई का नहीं बल्कि up का है दबदबा 8

कोच्चि में स्थित यह एक इंटरनेशनल मॉल है. यह मॉल 2,500,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. इस मॉल में 215 से ज्यादा आउटलेट, 5 फ्लोर, 9 मल्टीप्लेक्स स्क्रीन ऑफ पीवीआर सिनेमा, 3 मल्टीप्लेक्स फूड रेस्टोरेंट हैं. यहां 18 मल्टीक्यूजिन किचन हैं, जहां 4500 लोग एक बार में खाना खा सकते हैं. इस हॉल में एंटरटेनमेंट पार्टी हॉल , इंडोर क्लाइंबिंग, बैंकिंग काउंटर्स और भी बहुत सी सुविधाएं हैं.

India biggest malls: ये हैं देश के सबसे बड़े मॉल, लिस्ट में दिल्ली-मुंबई का नहीं बल्कि up का है दबदबा 9

2007 में शुरू हुआ सिलेक्ट सिटी वॉक दिल्ली (Select Citywalk, Delhi) में, भारत का 9वां सबसे बड़ा मॉल है. इस मॉल की सबसे अच्छी बात ये है कि यह स्टेपल ट्रेडिशन फैमिली, सेलिब्रेशन सेंटर स्टेज और हाई वॉल्टेज यूथ के तीन हिस्सों में बंटा हुआ है. इसके 125 से ज्यादा स्टोर और कई इंडियन व ग्लोबल ब्रांड्स हैं.

India biggest malls: ये हैं देश के सबसे बड़े मॉल, लिस्ट में दिल्ली-मुंबई का नहीं बल्कि up का है दबदबा 10

DLF Mall, भारत का सबसे बङा शॉपिंग मॉल है. इसकी स्थापना 2016 में Noida में हुई थी. यह मॉल 2,000,000 स्कावयर फीट में फैला हुआ है. इस शॉपिंग मॉल में नेशनल, इंटरनेशनल के अलावा किड्स जोन, रेस्टोरेंट ,फूड कोर्ट भी शामिल हैं.

India biggest malls: ये हैं देश के सबसे बड़े मॉल, लिस्ट में दिल्ली-मुंबई का नहीं बल्कि up का है दबदबा 11

Phoenix Mall केवल मुम्बई ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र का सबसे बङा शॉपिंग मॉल है. यह शॉपिंग मॉल कुल 1.150,000 स्कावयर फीट एरिया में बना हुआ है, इसमे 600 retail stores के अलावा 20 restaurant, 14 multiplex, food plaza, foreign exchange counter इत्यादि और भी अनेक सुविधाएं है.

India biggest malls: ये हैं देश के सबसे बड़े मॉल, लिस्ट में दिल्ली-मुंबई का नहीं बल्कि up का है दबदबा 12

वहीं देश के सबसे बड़े मॉल की बात करें तो इसमें Lulu Mall Lucknow का भी नाम आता है. इस मॉल में 15 बढ़िया भोजन रेस्तरां और कैफे हैं, और 25 ब्रांड आउटलेट के साथ एक विशाल फूड कोर्ट है जिसमें 1600 लोगों के बैठने की क्षमता है. लुलु मॉल लखनऊ में सबसे अच्छे आभूषण, फैशन और प्रीमियम वॉच ब्रांड्स के साथ एक डेडिकेटेड वेडिंग शॉपिंग एरिना भी होगा.

Next Article

Exit mobile version