Weather Update: यूपी में जारी रहेगा लू का कहर, IMD ने बताया आपके इलाके में कब होगी बारिश

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार यानी आज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2022 8:18 AM

Lucknow News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को राज्य के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है.

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ मध्यम बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 9 जून को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर लू की स्थिति बहुत अधिक होने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के कम से कम 42 शहरों और कस्बों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा.

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तेज पश्चिमी डिस्टरबेंस की कमी और लगातार गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाओं के कारण प्रदेश में लू का कहर बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक ताजा पश्चिमी डिस्टरबेंस पंजाब और हरियाणा पर एक चक्रवात का कारण बन सकता है जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 से 11 जून तक प्री-मानसून के एक्टिव होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version