Lucknow: इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच आज राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में T20 का दूसरा मैच खेला जाएगा. मैच के दौरान स्टेडियम फुल रहने का अनुमान है. इसके लिये दोनों टीमें शनिवार देर शाम लखनऊ पहुंच गईं. मैच को लेकर दर्शकों की भारी भीड़ जुटने के कारण शहर में शहीद पथ के पास ट्रैफिक डायवर्जन किया है. वहीं दर्शकों के लिए गाइडलाइन जारी की गई हैं. सभी दर्शकों का स्टेडियम में प्रवेश शाम 4:00 बजे से ही कराया जाएगा.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक स्टेडियम में दर्शकों को टिकट के आधार पर ही एंट्री मिलेगी. दर्शकों से सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग कर स्टेडियम आने का अनुरोध भी किया गया है.
शाम 4:00 बजे से प्रवेश होने के साथ ही दर्शकों से अपना स्थान लेने को कहा गया है, जिससे मैच शुरू होने पर कोई दिक्कत नहीं हो. केवल वाहन पास धारकों की गाड़ियों को ही स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा.
इसके साथ ही इकाना स्टेडियम का रैम्प वाहनों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित रहेगा. स्टेडियम जाने वाली सभी गाड़ियां अहिमामऊ चौराहे से सुलतानपुर रोड पर एचसीएल तिराहे की ओर जाएंगी. वहां से निर्धारित स्थानों पर जाकर अपने वाहन लोग पार्क कर सकेंगे. शहीद पथ पर कोई भी वाहन रुक कर न तो सवारी लेंगे और न ही सवारी उतारेंगे.
मैच देखने के लिए आने वाले दर्शक अपने वाहन दयालबाग, कैंसर इंस्टीट्यूट एचसीएल तिराहे पर बने पार्किंग स्थलों पर पार्क करेंगे. दयालबाग, कैंसर इंस्टीट्यूट पर पार्क करने वाले दर्शको को वहां उपलब्ध बसों के जरिए स्टेडियम तक पहुंचाया जाएगा. दर्शकों से अनुरोध किया गया है कि सार्वजनिक वाहनों से आएं, पार्किंग क्षमता अत्यंत सीमित होने को इसका कारण बताया गया है. स्टेडियम में अग्नियास्त्र, ज्वलशील पदार्थ, माचिस, पान, गुटका, पानी की बोतल, बैग आदि लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
Also Read: India Vs New Zealand T20: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहुंची लखनऊ, दूसरा टी20 मैच इकाना स्टेडियम में आजअटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अब तक 5 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से दो मैच भारतीय टीम और तीन मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए हैं. भारतीय टीम ने अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की है. भारत ने वर्ष 2018 में पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 71 रन से शिकस्त दी थी.
इस मैच में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलते हुए 111 रन बनाये थे. इसकी बदौलत भारत ने 20 ओवर में दो विकेट पर 195 रन बनाये थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन ही बना सकी थी. इसके बाद फरवरी 2022 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रनों के अंतर से हराकर जीत हासिल की.