Lucknow: राजधानी लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों को 6 अक्टूबर को पहली बार भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का वनडे मैच देखने को मिलेगा. लखनऊ में अभी तक दो टेस्ट मैच और दो टी-20 मैच ही खेले गये हैं. यह पहला मौका है जब नए बने इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में वनडे मैच खेला जाएगा. इकाना लगभग 50 हजार दर्शक क्षमता का स्टेडियम है. 6 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए 40 हजार टिकट बिक चुके हैं. लेकिन बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है. दिन-रात का मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.
लखनऊ में इंडिया टीम (Indian Cricket Team) दो बार टेस्ट मैच और दो बार टी-20 मैच खेल चुकी है. इसके अलावा 1989 में लखनऊ में एक वनडे मैच भी हुआ था. यह मैच पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम के बीच था. इंडिया टीम यहां पहली बार वनडे खेलेगी. इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) बनने के बाद लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय मैच की संभावनाएं तेजी से बढ़ी हैं. इससे पहले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium Kanpur) में ही सभी मैच खेले जाते थे.
Also Read: India Vs South Africa One Day: भारत दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच 6 अक्टूबर को, मैच पर बारिश का साया
इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में लखनऊ के पहले वनडे मैच में दिग्गज कमेंट्रेटर भी मौजूद रहेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, मुरली कार्तिक, दीपदास गुप्ता, दक्षिण अफ्रीका से माइकल हेसमैन, क्रिस्टोफर मॉरिस कमेंट्रेटर के रूप में मौजूद रहेंगे. बीसीसीआई पैनल के लखनऊ निवासी एसपी सिंह मैच के ऑफिशियल स्कोरर रहेंगे. इसके अलावा विकास पांडेय डकवर्थ लुइस मैनेजर बनाए गये हैं. कमलकांत कनौजिया इंडिया टीम के लोकल मैनेजर बनाए गये हैं. अखिलेश त्रिपाठी व रामजी तिवारी मीडिया स्कोरर होंगे.
भारतीय टीम के लखनऊ में पहले वनडे मैच को देखने के लिये राज्यपाल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी पहुंच सकते हैं. सीएम योगी और राज्यपाल के स्टेडियम पहुंचने के लिये हेलीकॉप्टर से व्यवस्था की जा रही है. इसके लिये वहां हेलीपैड भी बनाया जा रहा है. क्योंकि सड़क मार्ग से आने से स्टेडियम व आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है. सीएम और राज्यपाल के आने के मद्देनजर स्टेडियम में सुरक्षा एजेंसियों ने भी जायजा लिया था.
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) भी लखनऊ पहुंच गये हैं. उन्होंने इकाना स्टेडियम का दौरा करके मैच की तैयारियों की जानकारी ली है. उनके साथ इकाना स्पोट्र्स सिटी के एमडी उदय सिन्हा भी मौजूद थे.
कुल मैच : 87
भारत जीता : 35
दक्षिण अफ्रीका जीता : 49
परिणाम नहीं : 03