Agra News: आगरा में वायु सेना के समन्वय 2022 कार्यक्रम के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगरा पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत की और भारतीय वायुसेना का शौर्य और युद्ध अभ्यास के साथ आपदा प्रबंधन की कुशलता को देखा. राजनाथ सिंह ने बताया कि दुनिया में आपदा से निबटने के लिए भारत गुरु बनेगा. इस दौरान सीडीएस अनिल चौहान, एयर चीफ मार्शल बीआर चौधरी रक्षा मंत्री के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे.
जिले में वायुसेना के संबंध में 2022 के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, “यहां जब मैं एक प्लेटफार्म पर सबको अभ्यास करते देख रहा हूं तो मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. अब आप सब नव निर्माण की राह में आगे बढ़ रहे हैं. इसलिए कुछ समय में भारत की ताकत लगातार बढ़ रही है.
इसके बाद दुनिया में भारत आपदा से निपटने में गुरु बनेगा” उन्होंने कहा कि “अगर नाव में बड़ी संख्या में लोग सवार है और उसमें छेद हो जाता है. तो किसी एक की जिम्मेदारी नहीं है कि वह बचाव कार्य करें. बल्कि हर किसी की जिम्मेदारी है कि वह नाव के छेद को भरने का कार्य करें. जिससे आपदा से जल्द से जल्द बचा जा सके”
बता दें कि आगरा एयर फोर्स स्टेशन में 28 से 30 नवंबर तक समन्वय 2022 का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें विभिन्न सशस्त्र बलों और विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी व विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं. अभ्यास के दूसरे दिन मंगलवार को दैवीय आपदा से निपटने के तरीके पर भी चर्चा की गई.
वायु सेना के समन्वय 2022 कार्यक्रम में एक ही छत के नीचे आपदा राहत का प्लान तैयार किया गया. जिसमें भूकंप बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाएं शामिल हुई. वही मानवीय सहायता और आपदा राहत पर भी कार्यक्रम में विचार विमर्श किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल रविंद्र शाही मौजूद रहे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि भारत किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. और इस समय भारत आसियान देशों की भी मदद कर रहा है. भारत में सुरक्षा की स्थिति लगातार बढ़ रही है क्योंकि वर्तमान परिवेश में किसी भी तरीके की दैवीय आपदा से निपटने का पुख्ता प्लान होना जरूरी है.
कार्यक्रम में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड, म्यांमार, वियतनाम, ब्रूनेई, लाओस, कंबोडिया देशों के डेलिगेट्स भी मेगा शो देखने के लिए मौजूद रहे. जिसमें आकाशगंगा की टीम ने 1000 फीट ऊंचाई पर जाकर पैराशूट की मदद से जंप की और आपदा के वक्त लोगों को कैसे बचाना है इसका भी अभ्यास किया.
आगरा के हवाई सेना स्टेशन से सुखोई, चिनूक, चीता हेलीकॉप्टर, आईएल 76, एएन-32 लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी और सी-17 ग्लोबमास्टर, सर्विलांस हेलीकॉप्टर और सी1-30 मालवाहक विमान ने भी हवा में जमकर कलाबाजी दिखाई.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत