21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निवीर: आगरा के एकलव्य स्टेडियम में 15 जनवरी को होगी सामान्य प्रवेश परीक्षा, 3440 युवा होंगे शामिल

सेना भर्ती कार्यालय आगरा के निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा के अनुसार आगरा में हुई अग्निवीर भर्ती रैली में 12 जिलों के करीब 175000 युवा शामिल हुए थे. इनमें आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, हाथरस और कासगंज जिले के युवा थे.

Agra: जिले के एकलव्य स्टेडियम में 15 जनवरी को अग्निवीर भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसको लेकर सेना भर्ती कार्यालय से निर्देश जारी हो गए हैं. इस परीक्षा में 12 जिलों के 3440 युवा शामिल होंगे. यह सभी वह युवा हैं जो अग्निवीर भर्ती रैली में पास हो चुके हैं.

12 जिलों के 1.75 लाख युवा हुए थे शामिल

सेना भर्ती कार्यालय आगरा के निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा के अनुसार आगरा में हुई अग्निवीर भर्ती रैली में 12 जिलों के करीब 175000 युवा शामिल हुए थे. इनमें आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, हाथरस और कासगंज जिले के युवा थे. अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल हुए 175000 युवाओं में से करीब 3440 युवाओं ने भर्ती पास की थी और अब 15 जनवरी को आगरा के एकलव्य स्टेडियम में उनकी सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में यह सभी युवा शामिल होंगे जो करीब 12 जिलों से चुने गए हैं.

परीक्षा को लेकर सीएमओ को निर्देश

एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि एकलव्य स्टेडियम में 15 जनवरी को सामान्य परीक्षा होनी है. ऐसे में वहां पर तीन एंबुलेंस की तैनाती की गई है. इसके अलावा पैरामेडिकल स्टाफ को भी लगाया जाएगा. सामान्य परीक्षा को देखते हुए सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसको लेकर एक बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार होगी.

Also Read: Namami Gange: CM योगी बोले- प्रयागराज कुंभ 2025 से पहले गंगा होगी अविरल-निर्मल, STP लगाने में लाएं तेजी
भर्ती के नाम पर ठगने वाले दलाल हो चुके हैं गिरफ्तार

21 दिवसीय अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन आगरा के आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में 20 दिसंबर को किया गया था. इस दौरान आगरा और आसपास के करीब 12 जिलों के 175000 से अधिक अभ्यर्थियों ने इस रैली में हिस्सा लिया था. कई युवाओं को यहां रैली में बाहर भी होना पड़ा था. अग्निवीर भर्ती के दौरान आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस इंटेलिजेंस की फर्जी भर्ती कराने वालों पर कड़ी नजर रही. इस दौरान कई युवाओं को अग्निवीर में भर्ती के नाम पर ठगने वाले दलालों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया और कई ऐसे युवा भी गिरफ्तार हुए जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अग्निवीर भर्ती रैली में आए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें