Aligarh News: स्वतंत्रता दिवस में अलीगढ़ के भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी के झंडे को तिरंगे से ऊपर लगाने के मामले का पटाक्षेप हो गया है. भाजपा जिला कार्यालय से सभी तिरंगे हटा दिये गए हैं. अब कार्यालय में पार्टी का झंडा ही लहरा रहा है.
स्वतंत्रता दिवस पर ‘प्रभात खबर’ ने अलीगढ़ के भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी झंडे को तिरंगे से ऊपर लगाने के मामले को प्राथमिकता से दिखाया था. अगले दिन 16 अगस्त को तिरंगे को एक मंजिल और नीचे पार्टी झंडे से लगा दिया गया. अंततः आज 17 अगस्त को अलीगढ़ के भाजपा जिला कार्यालय से सभी तिरंगे हटा दिए गए. अब केवल कार्यालय पर भाजपा के झंडे लगे हुए हैं. तिरंगा कोई भी दिखाई नहीं पड़ रहा, जिससे तिरंगे के ऊपर-नीचे लगे होने के मामले का पटाक्षेप हो गया.
Also Read: अलीगढ़ में भाजपा का झंडा तिरंगे से ऊपर लगाने पर सीएम से शिकायत, झंडा तो बदला पर तिरंगे को न मिला सम्मान
तिरंगे को पार्टी झंडे से नीचे लगाने पर अलीगढ़ के भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल सिंह ने मीडिया को बताया कि बाकायदा भाजपा का झंडा बंधवा दिया गया था. अब किसी ने शरारतवश अगर खुले हुए झंडे का फोटो पहले से कैद किया है तो यह जानबूझकर किया गया है. हमने तिरंगा फहराते समय भाजपा के झंडे को बंधवा दिया. हालांकि, प्रभात खबर ने स्पष्ट रूप से पार्टी के झंडे को खुला फहरते हुए दिखाया है, उसके नीचे मंजिल पर तिरंगा फहर रहा था.
प्रभात खबर ने 15 अगस्त पर अलीगढ़ के भाजपा जिला कार्यालय की एक खबर ब्रेक की थी, जिसमें पार्टी के झंडे को तिरंगे से ऊपर लगाया गया था. इस मामले पर भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी है. पंडित केशव देव ने ऐसे तिरंगा लगाने वाले पर राष्ट्रद्रोह की कार्रवाई करने की मांग भी की है.
Also Read: Exclusive: 15 अगस्त पर अलीगढ़ के भाजपा जिला कार्यालय पर तिरंगे से ऊपर फहरा दिया पार्टी का झंडा
अलीगढ़ के क्वार्सी बाईपास से क्यामपुर स्थित भाजपा के नवनिर्मित जिला कार्यालय पर 15 अगस्त के दिन भाजपा के जिला कार्यालय पर सबसे टॉप पर पार्टी का झंडा लगाया गया था. उसके नीचे वाली मंजिल पर देश का तिरंगा लगाया गया था. जिला कार्यालय पर और भी तिरंगे लगे थे, जो पार्टी के झंडे के नीचे ही थे.
रिपोर्ट : चमन शर्मा