Loading election data...

UP Chunav 2022 : जाटों के वोट बैंक पर सपा की नजर, मुलायम सिंह यादव ने ओम प्रकाश चौटाला से की मुलाकात

इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओम प्रकाश चौटाला ने सोमवार को दिल्ली में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2021 7:32 AM
an image

UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने सोमवार को मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद से सियासी गलियारे में हलचल मच गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुलाकात विधानसभा चुनाव को लेकर हुई है. इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी.


Also Read: UP Chunav 2022 : सपा छोटे दलों से समझौता कर ले, तो पूर्वी यूपी में BJP को नहीं मिलेगी एक भी सीट, राजभर का दावा

वहीं, जब इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओम प्रकाश चौटाला से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं मुलायम सिंह यादव की सेहत का हालचाल जानने के लिए आया था. हम दोनों ने आने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव के बारे में चर्चा की.

बता दें, मुलायम सिंह यादव और ओम प्रकाश चौटाला की इस मुलाकात को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पश्चिमी यूपी में जाट वोटर चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. ऐसा माना जाता है कि जाट वोटरों के बीच चौटाला की अच्छी पकड़ है. ऐसे में सपा को आगामी विधानसभा चुनाव में फायदा मिल सकता है.

Also Read: UP Chunav 2022 : ब्राह्मण वोट बैंक के साथ सपा की नजर पिछड़ों पर, अखिलेश यादव OBC को साधने में जुटे

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसी राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. चुनावी दंगल में जीत हासिल करने के लिए सभी सियासी दल तैयारी में जुटे हुए हैं. समाजवादी पार्टी 9 अगस्त से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की शुरुआत की है, जिसका समापन 15 अगस्त के दिन होगा. पार्टी की कोशिश पिछड़े वर्ग के वोट को अपने पाले में करने की है.

वहीं, दूसरी तरफ सपा 23 अगस्त को बलिया से ब्राह्मण सम्मेलन की भी शुरुआत करने जा रही है. पार्टी की कोशिश पिछड़ा वर्ग वोट बैंक के साथ ही ब्राह्मण वोट बैंक को भी अपने पाले में करने की है.

Also Read: क्या 2022 में यूपी चुनाव फतह कर पाएगी सपा? साइकिल पर अखिलेश, डिंपल यादव के हाथ में हरी झंडी

Posted by : Achyut Kumar

Exit mobile version