Gorakhpur News: इंडियन रेलवे के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. अब रेलकर्मियों को पीटीओ (प्रीविलेंस टिकट आर्डर) पर टिकट बनवाने के लिए रेलवे की टिकट काउंटर पर जाना नहीं पड़ेगा. रेल कर्मियों का टिकट विभागीय काउंटर पर ही पीटीओ से आरक्षित टिकट बुक हो जाएगा. उन्हें पीटीओ पर छूट के बाद वन थर्ड किराया डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जमा करना होगा. इस व्यवस्था के लागू होने पर कर्मचारियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मियों को एक नई व्यवस्था दी है, जिसमें रेल कर्मियों को पीटीओ पर टिकट बनवाने के लिए रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर भागकर नहीं जाना पड़ेगा. विभागीय काउंटर पर ही पीटीओ से आरक्षित टिकट बुक हो जाएगा. रेल कर्मियों को वन थर्ड किराया डेविड या क्रेडिट कार्ड से देना पड़ेगा. इस व्यवस्था के लागू हो जाने से पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के करीब 50,000 रेल कर्मियों को सहूलियत मिलेगी.
रेलवे बोर्ड ने यह दिशानिर्देश सभी जोन महाप्रबंधकों को जारी कर दिया है, और विभाग में बने सभी काउंटरों को अपडेट करने के लिए निर्देशित भी किया है. गोरखपुर मुख्यालय के वाणिज्य परिसर (commercial premises) में विभागीय काउंटर स्थापित है. जहां रेलकर्मी पीटीओ पर टिकट बनवा सकेंगे .इससे पहले रेल कर्मियों को रिजर्वेशन काउंटर पर जाना पड़ता था.
रेलवे बोर्ड ने इस व्यवस्था को पारदर्शी बनाते हुए पीटीओ सहित सुविधा पास को ऑनलाइन कर दिया है. सुविधा पास पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन ( IRCTC) की वेबसाइट पर आसानी से टिकट बुक हो जा रहे हैं, जिससे रेल कर्मियों को काफी सुविधा मिल रही है. उन्हें रिजर्वेशन के लिए काउंटरों पर नहीं जाना पड़ रहा है. अब ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (HRMS) पर ही सभी तरह के पास बनने लगे हैं.
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप