आम जनता अब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठकर नाश्ता और भोजन का करेंगे एहसास, जानें क्या रेलवे की योजना?

यात्रियों के साथ-साथ आमजन भी अपने परिवार के साथ ट्रेन के कोच में बैठकर भोजन और नाश्ते का लुफ्त उठा सकेंगे. इससे लोगों की सुविधा के साथ-साथ रेलवे की आय भी बढ़ेगी. पहले चरण में लखनऊ मंडल के गोरखपुर, गोमतीनगर और सिंधौली रेलवे स्टेशन पर कोचों में रेस्टोरेंट्स खोलने की व्यवस्था की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2022 12:12 PM

Indian Railway Good News: पूर्वोत्तर रेलवे अपनी आय बढ़ाने के लिए अब अपनी प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों में बैठकर लंच और डिनर करने का एहसास कराएगा. यात्रियों के साथ-साथ आमजन भी अपने परिवार के साथ ट्रेन के कोच में बैठकर भोजन और नाश्ते का लुफ्त उठा सकेंगे. इससे लोगों की सुविधा के साथ-साथ रेलवे की आय भी बढ़ेगी. पहले चरण में लखनऊ मंडल के गोरखपुर, गोमतीनगर और सिंधौली रेलवे स्टेशन पर कोचों में रेस्टोरेंट्स खोलने की व्यवस्था की जाएगी.

दो कोच में रेस्टोरेंट्स खोले जाएंगे

पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों आमजन के साथ-साथ खानपान का अलग माहौल तैयार करने तथा पुराने कोचों का उपयोग कर रेलवे की आय बढ़ाने के लिए नई तरकीब खोज निकाली है. रेलवे अब स्टेशन परिसर में लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए पुराने कोचों में रेस्टोरेंट खोलने जा रहा है. रेलवे प्रथम चरण में गोरखपुर गोमतीनगर और सिंधौली रेलवे स्टेशन पर कोर्ट के अंदर रेस्टोरेंट खोलेगा. गोरखपुर और गोमती नगर में एक-एक तथा सिंधौली में दो कोच में रेस्टोरेंट्स खोले जाएंगे.

Also Read: Tour Package: सस्ते में करें Goa की सैर, जानें इंडियन रेलवे के इस पैकेज में आपके कितने लगेंगे पैसे
टेंडर की प्रक्रिया शुरू

रेलवे द्वारा खोले जा रहे हैं रेस्टोरेंट चलाने के लिए शुरुआत में 5 वर्ष के लिए योजना बनाई गई है. इसे संचालित करने की जिम्मेदारी निजी फर्मों की होगी जो कोचों के अंदर लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए नए डिजाइन में साज-सज्जा तैयार करेंगे. रेलवे प्रशासन ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ऐसे रेस्टोरेंट पहले से ही चल रहे

अभी यह रेस्टोरेंट्स कुछ स्टेशन पर ही शुरू किया जाएगा. बाद में चरणवार धीरे-धीरे सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी रेलवे की है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, नागपुर, इटारसी, भोपाल और आसनसोल रेलवे स्टेशन पर ऐसे रेस्टोरेंट पहले से ही चल रहे हैं. आईआरसीटीसी के फास्ट फूड यूनिट और स्टालों से आम यात्रियों का मोहभंग होता जा रहा था.

Also Read: Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें,अब स्टेशन पर नहीं मिलेंगे टिकट, जानें क्या है रेलवे का प्लान?
जन आहार सिर्फ नाम के रह गए

अगर गोरखपुर रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां स्थित फास्ट फूड यूनिट और जन आहार सिर्फ नाम के रह गए हैं. ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे ने ऑन व्हील रेस्टोरेंट का प्लान तैयार किया है. इसके लिए रेलवे को स्टेशन परिसर में अलग से कोई निर्माण नहीं करना पड़ेगा. लोगों को अच्छा खान-पान भी मिलेगा और लोग ट्रेन में बैठकर खाने का एहसास भी करेंगे.

Also Read: IRCTC: पहले करें यात्रा, बाद में दीजिएगा रेल किराया, जानें रेलवे का क्या यह अनोखा स्कीम

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version