Indian Railway News, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे सहित भारतीय रेलवे में घाटे में चल रही पैसेंजर ट्रेनें (सवारी गाड़ियों) पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. समीक्षा के बाद रेलवे बोर्ड ने कम आय वाली पैसेंजर ट्रेनों की सूची तैयार कर जोनल रेलवे को सौंप दी है. जिसमें गोरखपुर-अयोध्या सहित पूर्वोत्तर रेलवे की 16 पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं. रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों को बन रहे नये टाइम टेबल से हटाने की कवायद भी शुरू कर दी है.
आने वाले सामान्य दिनों में इन सवारी गाड़ियों का संचलन भी बंद हो जायेगा. हालांकि, गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर ट्रेन को ऐसे समय में बंद करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है जब अयोध्या में श्रीराम मंदिर की नींव पड़ गयी है. कोरोना का संकट हटते ही आयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़नी शुरू हो जायेगी. ऐसे में आम लोगों की दिक्कतें बढ़ जायेंगी. हालांकि, लोगों को अयोध्या जाने के लिए सप्ताह में एक दिन शनिवार को विकल्प के रूप में दुर्ग एक्सप्रेस मिल जायेगी. भारतीय रेलवे से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Also Read: Coronavirus in Bihar: पत्नी को कोरोना संक्रमण की खबर सुन पति की मौत, श्मशान में सात घंटे पड़ा रहा शव
बता दें कि सामान्य दिनों के लिए भारतीय रेलवे स्तर पर ट्रेनों का नया टाइम टेबल तैयार हो रहा है. टाइम टेबल में उन ट्रेनों को ही शामिल किया जाएगा जाएगा जिन्हें सामान्य दिनों में संचालित किया जाना है. घाटे में चल रही पैसेंजर ट्रेनों से पीछा छुड़ाया जाएगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड से लगायत समस्त जोन के संबंधित अधिकारियों के बीच लगातार मंथन चल रहा है. वर्तमान में गोरखपुर से स्पेशल के रूप में पांच ट्रेनें चल रही हैं. नियमित ट्रेनें 12 अगस्त तक निरस्त हैं.
Posted By : Rajat Kumar