18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: दिल्ली-बिहार और कोलकाता जाने वाले यात्री ध्यान दें, रेलवे ने 12 ट्रेनों का बदला रूट

Indian Railways: पूर्वी मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर मेहसी-चकिया स्टेशन के मध्य दोहरीकरण के कार्य के कारण कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों को रीशेड्यूल और कंट्रोल कर चलाया जा रहा है. ऐसे में गोरखपुर के रास्ते होकर गुजरने वाली तमाम ट्रेनें अब रूट बदलकर चलाई जाएंगी.

Gorakhpur News: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वी मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर मेहसी- चकिया स्टेशन के मध्य दोहरीकरण के कार्य के कारण कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों को रीशेड्यूल और कंट्रोल कर चलाया जा रहा है. ऐसे में गोरखपुर के रास्ते होकर गुजरने वाली तमाम ट्रेनें अब रूट बदलकर चलाई जाएंगी. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है.

पूर्वोत्तर रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सिंह ने बताया है कि समस्तीपुर मंडल पर मेहसी चकिया स्टेशन के मध्य दोहरीकरण का कार्य हो रहा है. ऐसे में रूट पर नॉन इंटरलॉक का काम चल रहा है, जिसकी वजह से कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को रीशेड्यूल और कंट्रोल भी किया गया है. ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन से दिल्ली ,बिहार और कोलकाता जाने वाले यात्रियों को अब रूट बदलकर यात्रा करनी पड़ेगी ,जिसकी वजह से कुछ यात्रियों को असुविधा भी हो सकती है.

इन ट्रेनों का मार्ग किया गया परिवर्तन

  • आन्नद विहार टर्मिनस से 11 से 13 सितम्बर, 2022 तक चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सगौली-बापूधाम मोतीहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

  • मुजफ्फरपुर से 12 से 14 सितम्बर, 2022 तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जायेगी.

  • दिल्ली से 13 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

  • मुजफ्फरपुर से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 19269 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी-सगौली के रास्ते चलायी जायेगी.

  • आनन्द विहार टर्मिनस से 11 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलायी जायेगी.

  • भागलपुर से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

  • कटिहार से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

  • मुजफ्फरपुर से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जायेगी.

  • बनारस से 12 एवं 14 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सगौली-बापूधाम मोतीहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी के रास्ते चलायी जायेगी.

  • मुजफ्फरपुर से 12 एवं 14 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जायेगी.

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलायी जायेगी.

  • सहरसा से 14 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15229 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

इन ट्रेनों को किया गया रीशेड्यूल

  • कटिहार से 08 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस कटिहार से 180 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी.

  • मुजफ्फरपुर से 11 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी.

  • गोरखपुर से 08 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी.

  • मुजफ्फरपुर से 09 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी.

इन ट्रेनों को कंट्रोल कर चलाया जाएगा

  • देहरादून से 10 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज-पिपरा के मध्य 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

  • आनन्द विहार टर्मिनस से 07 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 12221 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बेतिया-पिपरा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

  • पोरबन्दर से 08 एवं 09 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बेतिया-पिपरा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

  • मुजफ्फरपुर से 10 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15267 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सगौली-पिपरा के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें