20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए 307 लोग, वसूले 2 लाख 6990 रुपए, जानें क्या है पूरा मामला

Aligarh News: ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने या फिर स्टेशन परिसर और ट्रेन में गन्दगी फैलाने, बिना बुक सामान ले जाने वालों पर रेलवे की पैनी नजर रहती है. साथ ही ऐसे लोगों की धरपकड़ के लिए लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है. इस बीच स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान 307 लोग पकड़े गए.

Aligarh News: अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने 307 लोगों को पकड़ा गया, जिनसे 206990 रुपए बतौर जुर्माना वसूले गए. एक दिन में इतने अधिक लोगों को पकड़कर रेलवे कर्मियों ने अपनी सतर्कता दिखा दी है.

बिना टिकट पकड़े गए 187 लोग

रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ साथ बिना टिकट यात्रा करने वालों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. स्टेशन परिसर व ट्रेन में गन्दगी फैलाने, बिना बुक सामान ले जाने वालों के विरुद्ध नियमित अभियान चलाया जाता है. इसी क्रम में रेलवे प्रशासन द्वारा बिना टिकट यात्रा को रोकने के लिए स्टेशनों पर अभेद टिकट चेकिंग प्रणाली का प्रयोग कर अलीगढ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बिना टिकट 187 लोग पकड़े गए. इनसे 146920 रूपए जुर्माना वसूला गया.

अनियमित रूप से रेल यात्रा करते पकड़े गए 120 लोग

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चैकिंग अभियान में अनियमित रूप से रेल यात्रा करते हुए 120 यात्री पकड़े गए. इनसे 60070 रूपए जुर्माना वसूला गया. इस अभियान के दौरान कुल 307 केस पकडे गए, जिनसे 206990 रूपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए. यह अभियान उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल के वाणिज्य विभाग द्वारा अलीगढ स्टेशन पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक शशि भूषण एवं हिमांशु शुक्ला के निर्देश में चलाया गया. इस टिकट चेकिंग अभियान में 16 रेल गाड़ियों में जांच की गई, जिसमें चेकिंग स्टाफ अलीगढ और टूंडला के 22 कर्मी थे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें