Gorakhpur News: गोरखपुर से खजुराहो जानें के लिए यात्रियों को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, यात्रियों के लिए अच्छी खबर ये है कि 21 मार्च से सीधे खजुराहो के लिए भी ट्रेन सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही यात्री गोरखपुर से मुंबई तक एक और ट्रेन में सफर का आनंद उठा सकते हैं.
दरअसल, एनई रेलवे द्वारा बलिया से मुंबई तक जाने वाली त्रिसप्ताहिक एक्सप्रेस को चार दिन गोरखपुर से चलाने के लिए सेंट्रल रेलवे से अनुमति मांगी गई, जिसके बाद सेंट्रल ने मंजूरी दे दी. इसके बाद इस ट्रेन को गोरखपुर से चलाने की मंजूरी मांगी गई, यह प्रस्ताव भी रेलवे ने स्वीकार कर लिया है. ऐसे में अब खबर है कि रेलवे 21 मार्च से ट्रेन चलाने की तैयारी में है.
रेलवे की इस पहल का सीधा लाभ उन यात्रियों को मिलेगा, जोकि होली मनाकर मुंबई लौटने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले ये ट्रेन कुछ दिनों तक स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी. इसके बाद इसे सामान्य ट्रेन के रूप में बदल दिया जाएगा. इस ट्रेन के चलने के बाद पर्यटन प्रेमी सीधे खजुराहो की यात्रा कर सकेंगे. मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल पर लाखों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. अब इस नई ट्रेन के साथ पर्यटन प्रेमियों को काफी सहुलियत मिलने जा रही है.