23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब रोजाना चला करेगी गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पूर्वोत्तर प्रशासन ने गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को रोजाना चलाने का फैसला लिया है. ठंड और कोहरे की कारण इस समय ट्रेनें लेट चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Gorakhpur News: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर पाटलिपुत्र गोरखपुर एक्सप्रेस को रोजना चलाने का निर्णय लिया है. ठंड और कोहरे की कारण इस समय ट्रेनें लेट चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संख्या 15080/79 को प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है, जिससे यात्रियों को काफी हद तक सुविधा मिलेगी. पहले यह ट्रेन हफ्ते में 4 दिन चलती थी.

यात्रियों की भीड़ को देखते पूर्वोत्तर रेलवे ने लिया फैसला

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होने बताया कि, ट्रेनों में यात्रियों को भीड़ को देखते हुए गोरखपुर पाटलिपुत्र गोरखपुर एक्सप्रेस को अब रोजाना चलाने का निर्णय लिया गया है. पहले यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ 4 दिन चलती थी. कोहरे की वजह ट्रेनें काफी लेट चल रही है. गोरखपुर एक्सप्रेस की रोजाना चलने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

ट्रेनों में वेटिंग टिकट के लिए रहती है मारामारी

ट्रेनों को समय से चलाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है और कुछ के फेरे कम कर दिए हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग टिकट के लिए भी काफी मारामारी करनी पड़ रही है. इन ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बिहार पूर्वांचल सहित कई जिलों के यात्री यहां से यात्रा करने के लिए अपनी ट्रेन पकड़ते हैं.

Also Read: Railways News: झारखंड वासियों को वंदे भारत ट्रेन की मिलेगी सौगात, रांची से हावड़ा के बीच दौड़ेगी ट्रेन-18
स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने पर हो रहा अधिक खर्च

ट्रेनों के निरस्तीकरण के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. नए साल में यात्रा के लिए निकलने वाले लोगों की लंबी लाइनों ने रेलवे की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. अगर नियमित सभी ट्रेनें चलती तो ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए इतनी मारामारी नहीं करनी पड़ती. ट्रेनों में भीड़ बढ़ने पर आखिरकार रेलवे को स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने पड़ रहे हैं, लेकिन ट्रेनों से यात्रा कर रहे यात्रियों की जेब पर इसका असर पड़ रहा है, उन्हें स्पेशल ट्रेनों में अधिक रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें