Loading election data...

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, झांसी इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें 30 नवंबर तक निरस्त

Indian Railways: इंडियन रेलवे ने वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी जंक्शन-कानपुर के बीच ऊसरगांव, कालपी, चौराहा स्टेशन के बीच रेलवे दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking Work) करेगा. इस कारण 24 नवंबर से 20 नवंबर तक कई ट्रेन प्रभावित रहेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2022 1:08 PM

Lucknow News: इंडियन रेलवे ने वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी जंक्शन-कानपुर के बीच ऊसरगांव, कालपी, चौराहा स्टेशन के बीच रेलवे दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking Work) करेगा. इस कारण 24 नवंबर से 20 नवंबर तक कई ट्रेन प्रभावित रहेंगी.

नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेन रद्द

नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) के कारण ट्रेन संख्या 01823/24 झांसी लखनऊ स्पेशल 30 नवंबर तक के लिए निरस्त कर दी गई है. इसके अलावा 11109/10 झांसी लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी भी 30 नवंबर तक के लिए निरस्त रहेगी. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 23 से 30 नवंबर तक बदले रूट ग्वालियर, उड़ीमोर, इटावा कानपुर के रास्ते चलेगी.

बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस के लिए रूट

इसी तरह 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस तीस नवंबर तक इसी रास्ते चलेगी. ट्रेन 12143 एलटीटी सुलतानपुर एक्सप्रेस 27 को झांसी, आगरा कैंट, कानपुर के रास्ते, इसी तरह 16093 चेन्नई लखनऊ एक्सप्रेस 30 नवंबर को इसी रूट पर चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस तीस नवंबर को झांसी, ग्वालियर के रास्ते चलेगी.

इसके अलावा 15067 गोरखपुर पनवेल भी 27 और 29 को और 12173 एलटीटी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस भी इसी रास्ते से होकर चलेगी. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 12107 एलटीटी सीतापुर एक्सप्रेस 23, 26 और 28 को झांसी, इटावा, कानपुर और 12511 गोरखपुर कोचुवेली एक्सप्रेस 24, 25, 27 को कानपुर, आगरा कैंट, झांसी के रास्ते होकर रवाना होगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 12589 गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस 28 और 30 को, 12591 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 को और 22533 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 को कानपुर, आगरा झांसी के रास्ते चलेगी.

Next Article

Exit mobile version