11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बरेली वाया पीलीभीत-टनकपुर चलने वाली कई ट्रेन रहेंगी रद्द, चेक करें लिस्ट

पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के इज्जतनगर रेल मंडल ने आज यानी 11 नवंबर को खटीमा-बनबसा स्टेशन के बीच ब्लॉक लिया है. इसलिए बरेली वाया पीलीभीत-टनकपुर के बीच चलने वाली कई ट्रेन निरस्त करने के साथ ही शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है.

Bareilly News: आप बरेली वाया पीलीभीत-टनकपुर के बीच सफर करना चाहते हैं, तो एक बार ‘प्रभात खबर’ की यह न्यूज अवश्य पढ़ लें. क्योंकि, पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के इज्जतनगर रेल मंडल ने मंगलवार यानी 11 नवंबर को खटीमा-बनबसा स्टेशन के बीच ब्लॉक लिया है. इसलिए बरेली वाया पीलीभीत-टनकपुर के बीच चलने वाली कई ट्रेन निरस्त करने के साथ ही शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है.

इस कारण ट्रेन संचालन में होगी बाधा

इज्जतनगर रेल मंडल के खटीमा-बनबसा रेल खंड की रेलवे क्रोसिंग पर सीमित ऊंचाई के सब-बे (पुलिया) के निर्माण किया जा रहा है. जिसके चलते रेलवे बोर्ड से इज्जतनगर रेल मंडल ने 11 अप्रैल का ब्लॉक लिया है. इससे रेल मंडल की आधा दर्जन से अधिक ट्रेन का संचालन प्रभावित होगा.

इस ट्रेन को किया गया निरस्त

इज्जतनगर रेल मंडल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि, 11 अप्रैल को पीलीभीत-टनकपुर के बीच चलने वाली 05341/05342 गाड़ी संख्या ट्रेन को निरस्त किया गया है. इसका संचालन अगली तिथि में होगा. इसके साथ ही बरेली सिटी स्टेशन से टनकपुर के बीच चलने वाली 5321 स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 अप्रैल को खटीमा स्टेशन तक किया जाएगा.

कासगंज और पीलीभीत से चलने वाली ट्रेन देरी से चलेंगी

इसी तरह से 5322 स्पेशल ट्रेन खटीमा स्टेशन से बरेली को संचालित होगी. टनकपुर स्टेशन से चलने वाली 15974 सिंगरौली एक्सप्रेस, 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस 11 अप्रैल को खटीमा स्टेशन से चलेगी. कासगंज से 11 अप्रैल को टनकपुर जाने वाली 05061 मेला स्पेशल ट्रेन 140 मिनट देरी से कासगंज स्टेशन से चलेगी, जबकि पीलीभीत से चलने वाली 05393 स्पेशल ट्रेन टनकपुर को 145 मिनट देरी से चलेगी.

स्टेशनों को दी गई ट्रेन निरस्त और शर्ट टर्मिनेशन की सूचना

रेल मंडल के परिचालन विभाग ने ट्रेन निरस्त और शर्ट टर्मिनेशन की सूचना रेलखंड की सभी स्टेशन को दे दी है. जिसके चलते पहले रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों की राशि को लौटाया जाएगा.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें