Mathura News: ट्रेन में चढ़ते समय यात्री का फिसला पैर, रेल और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा, दरोगा ने बचाई जान
मथुरा जंक्शन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह गिर गया और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया. यात्री को स्टेशन पर तैनात जीआरपी के दरोगा ने जैसे ही देखा वह तुरंत उसे बचाने के लिए भागा. काफी जद्दोजहद के बाद दरोगा ने यात्री को कुशलतापूर्वक बाहर निकाल लिया.
Mathura News: मथुरा जंक्शन स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया. यहां ट्रेन रुकने के बाद एक यात्री उतरा और ट्रेन चलने पर वह चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा, जिससे वह गिर गया और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया. यात्री को स्टेशन पर तैनात जीआरपी के दरोगा ने जैसे ही देखा वह तुरंत उसे बचाने के लिए भागा. काफी जद्दोजहद के बाद दरोगा ने यात्री को कुशलतापूर्वक बाहर निकाल लिया. दरोगा अगर मौके पर नहीं पहुंचता तो यात्री के साथ बड़ी दुर्घटना भी घट सकती थी. हालांकि इस दुर्घटना में यात्री को हल्की चोटें आई हैं.
ट्रेन में चढ़ते वक्त प्लेटफार्म के बीच फंसा पैर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तेलंगाना एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 1 पर आकर रुकी. ट्रेन में अपने पिता के साथ दिल्ली से झांसी का सफर कर रहे यात्री अनिल कुमार साहू पानी लेने के लिए मथुरा जंक्शन पर उतरे. पानी भरते समय अचानक से ट्रेन चलने लगी. ऐसे में अनिल चलती ट्रेन में चढ़ने लगे. जिसकी वजह से अचानक उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए.
15 से 20 मिनट की मशक्कत के बाद युवक का निकाला
इस बीच अनिल को बचाने के लिए स्टेशन पर तैनात जीआरपी के वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलदीप तरार ने दौड़ लगा दी. दरोगा कुलदीप ने पहले ट्रेन रुकवाई इसके बाद में B2 कोच के पास पहुंचे, जहां पर अनिल फंसे हुए थे. दरोगा ने करीब 15 से 20 मिनट तक काफी जद्दोजहद की इसके बाद अनिल को बाहर निकाला जा सका.
अस्पताल में उपचार जारी
बताया जा रहा है कि ट्रेन प्लेटफार्म के बीच फसने से अनिल के हाथ पैर में चोट आई है. दरोगा कुलदीप ने उन्हें सकुशल निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां अनिल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा