Railways: उत्तर मध्य रेलवे ने चार ट्रेनों को किया निरस्त, 23 ट्रेनों के रूट में बदलाव, चेक करें लिस्ट

Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे ने चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, और झांसी से कानपुर रेल खंड के बीच गुजरने वाली 23 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. जिसकी सूची उत्तर मध्य रेलवे ने जारी की है. अगर आप इस रूट पर सफर कर रहे हैं तो कृपया एक बार यह लिस्ट जरूर देख लें.

By Sohit Kumar | November 23, 2022 7:59 AM
an image

Agra News: झांसी से कानपुर रेल खंड के बीच स्थित उसरगांव से कालपी चौराह के मध्य 14 किलोमीटर के हिस्से में रेल लाइन का दोहरीकरण कराया जा रहा है. यह कार्य 24 से 30 नवंबर तक किया जाएगा, जिसके चलते उत्तर मध्य रेलवे जोन की चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, और इस ट्रैक से गुजरने वाली 23 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. जिसकी सूची उत्तर मध्य रेलवे ने जारी की है. अगर आप इस रूट पर सफर कर रहे हैं तो कृपया एक बार यह लिस्ट जरूर देख लें.

निरस्त को जाने वाली ट्रेनें

उत्तर मध्य रेलवे ने 24 से 30 नवंबर तक ट्रेन नंबर- 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से लखनऊ एक्सप्रेस, लखनऊ से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है. इसके अलावा 30 नवंबर को ट्रेन नंबर 11110 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से लखनऊ, लखनऊ से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है.

इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

  • 24 से 30 नवंबर: ग्वालियर से बरौनी एक्सप्रेस. यह ट्रेन ग्वालियर, उदी मोड़, इटावा, कानपुर सेंट्रल से होकर चलेगी. यह ट्रेन डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कालपी और पोखरायां स्टेशन में नहीं रुकेगी.

  • 23 से 29 नवंबर: बरौनी से ग्वालियर एक्सप्रेस. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, इटावा, उदी मोड़, ग्वालियर से होकर चलेगी. यह ट्रेन डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कालपी और पोखरायां स्टेशन में नहीं रुकेगी.

  • 27 नवंबर: लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुल्तानपुर. यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, उदी मोड़, इटावा, कानपुर सेंट्रल. यह ट्रेन उरई स्टेशन में नहीं रुकेगी.

  • 30 नवंबर: एमजी रामचंद्रन सेंट्रल से लखनऊ एक्सप्रेस. यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरेगी. ट्रेन उरई स्टेशन में नहीं रुकेगी.

  • 27 नवंबर: गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से होकर चलेगी. यह ट्रेन उरई स्टेशन में नहीं रुकेगी.

  • 23, 25, 26, 28, 29 नवंबर: पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस. यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, उदी मोड़, इटावा, सेंट्रल कानपुर से होकर चलेगी. यह ट्रेन उरई स्टेशन में नहीं रुकेगी.

  • 30 नवंबर: गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, इटावा, उदी मोड़, ग्वालियर से होकर चलेगी. यह ट्रेन उरई स्टेशन में नहीं रुकेगी.

  • 25 नवंबर: हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस. यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी. यह ट्रेन उरई, पोखरायां स्टेशन में नहीं रुकेगी.

  • 27 नवंबर: गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर चलेगी. यह ट्रेन पोखरायां, उरई स्टेशन में नहीं रुकेगी.

  • 24, 25, 27 नवंबर: गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से होकर चलेगी. यह ट्रेन उरई, पोखरायां स्टेशन में नहीं रुकेगी.

  • 30 नवंबर: गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से होकर चलेगी. यह ट्रेन उरई, पोखरायां स्टेशन में नहीं रुकेगी.

  • 28 नवंबर: बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से होकर चलेगी. यह ट्रेन उरई, पोखरायां स्टेशन में नहीं रुकेगी.

  • 26 नवंबर: गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से होकर चलेगी. यह ट्रेन उरई, पोखरायां स्टेशन में नहीं रुकेगी.

  • 30 नवंबर: इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस।. यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल से होकर चलेगी.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Exit mobile version