Indian Railways: जनरल टिकट से रेल यात्रा करने वालों के लिए Good News, रेलवे ने इस बड़ी राहत का किया ऐलान

Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे के जनरल टिकट से रेल सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. यात्री अब रेलवे की 123 ट्रेनों की जनरल बोगी में बिना आरक्षित टिकट के यात्रा कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2022 8:30 AM

Gorakhpur News: जनरल टिकट से रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. यात्रियों को पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के 123 ट्रेनों के जनरल बोगी में यात्रा करने के लिए अब आरक्षित टिकट नहीं लेनी पड़ेगी. यात्री अब एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल बोगी में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे. अब यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट से मुक्ति मिलेगी, जिससे यात्रियों की 15 से 30 रुपये की बचत भी होगी. कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 जून 2020 से जनरल टिकट पर यात्रा बंद कर दी गई थी.

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन (North Eastern Railway) ने 123 एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति प्रदान कर दी है. गोरखधाम कुशीनगर और चौरी चौरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में यात्री जनरल टिकट पर यात्रा कर सकते हैं. गोरखपुर जंक्शन के टिकट काउंटरों से प्रतिदिन 13 से 15 हजार यात्री जनरल टिकट बुक कराने लगे हैं. टिकट काउंटर से जनरल टिकट मिलने से जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को आरक्षित टिकट बुक कराने के झंझट से निजात मिलने के साथ ही उन्हें ट्रैन का किराया भी कम देना पड़ेगा.

दरअसल, कोरोना महामारी के बाद लगे लॉ़कडाउन के बाद से 1 जून 2022 से ट्रेनों का संचालन स्पेशल रूप में शुरू हुआ था और रेल प्रशासन में जंगल टिकट पर यात्रियों के यात्रा पर रोक लगा दी गई थी. एसी स्लीपर के अलावा जनरल कोच में भी रिजर्वेशन टिकट अनिवार्य कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही थी. यात्री काउंटर से जनरल टिकट नहीं दे पा रहे थे, लेकिन अब जनरल टिकटों का किराया कोविड काल के पहले की तरह ही यात्रियों को देना होगा.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version