19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways : किसान आंदोलन को लेकर रेलवे ने मुरादाबाद मंडल की 11 ट्रेनें की निरस्त, देखिए लिस्ट

Indian Railways : पंजाब में किसान आंदोलन (farmers agitation) को देखते हुए मुरादाबाद रेल मंडल (Moradabad Railway Division) में सहरसा गरीबरथ और शहीद एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनों को निरस्त किया. बता दें कि आंदोलन के कारण उत्तर रेलवे में 107 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है.

Indian Railways : पंजाब में किसानों के आंदोलन (Kisan agitation) के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जहां मुरादाबाद रेल मंडल (Moradabad Railway Division) में सहरसा गरीबरथ और शहीद एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनों को निरस्त किया. बता दें कि आंदोलन के कारण उत्तर रेलवे में 107 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है.

आंदोलन के कारण उत्तर रेलवे में 107 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. बता दें कि फिरोजपुर मंडल के जालंधर चिहेरू सेक्शन पर किसान आंदोलन के चलते मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 11 ट्रेनों को शनिवार को निरस्त किया गया, जबकि तीन ट्रेनों को रविवार को निरस्त किया गया है.

रेलवे ने शनिवार को अप व डाउन 04664-63 देहरादून-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस, 02053 हरिद्वार- अमृतसर एक्सप्रेस, अप व डाउन 04609-10 ऋषिकेश-कटरा एक्सप्रेस, 02238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस, 04688 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 02588 जम्मूतवी गोरखपुर एक्सप्रेस, 04650 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, 04684 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया.

Also Read: बड़ी खुशखबरी : अब दिल्ली से अयोध्या के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन, 320 किमी प्रतिघंटे की होगी रफ्तार

इसके अलावा रविवार को 04687 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, सोमवार को 04687 जयनगर-अमृसर एक्सप्रेस और 25 अगस्त को 05653 गुवाहाटी जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रखी जाएंगी. उत्तर रेलवे मुख्यालय जारी पत्र में कहा है कि शुक्रवार दोपहर चार बजे से शनिवार सुबह छह बजे तक 107 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. इसमें जिसमें 50 ट्रेनों को पूरी तरह से निरस्त कर किया. 18 ट्रेनों को बदले मार्ग चलाया गया। 39 ट्रेनों को बीच रास्ते में निरस्त कर दिया.

बता दें कि पंजाब के किसान गन्ने की कीमतें बढ़ाने और बकाया भगुतान से संबंधित मुद्दों को लेकर पंजाब सरकार पर दबाव बनाने अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

Also Read: Kalyan Singh News: ‘जब मरूं तो मेरा शव BJP के ही झंडे में लिपट के जाए’, जब कल्याण सिंह ने एक भाषण में कहा था..

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें