19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: दिवाली और छठ पर यात्रियों को नहीं होगी असुविधा, अतिरिक्त कोच के साथ चलेंगी स्पेशल Train

दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. साथ ही दिल्ली, मुंबई और सिकंदराबाद से चलकर कानपुर आने वाली ट्रेनों में वेटिंग ज्यादा होने के कारण पांच ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे.

Kanpur News: दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. साथ ही दिल्ली, मुंबई और सिकंदराबाद से चलकर कानपुर आने वाली ट्रेनों में वेटिंग ज्यादा होने के कारण पांच ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि कानपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली 12033-12034 कानपुर रिवर्स शताब्दी में एक ऐसी चेयरकार कोच 22 अक्टूबर से, 09185-09186 मुंबई- कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस में दो स्लीपर कोच और सिकंदराबाद एक्सप्रेस में एक एसी थ्री कोच लगेगा. अगले आदेश तक इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगे रहेंगे.

त्योहारों को लेकर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

दिल्ली से पटना और ग्वालियर से बरौनी स्पेशल ट्रेन चलेंग. वही पटना जाने वाली ट्रेंन 1 फेरा लेगी साथ ही बरौनी ग्वालियर दो फेरे लगाएगी. ट्रेंन नम्बर 04088 नई दिल्ली से 23 अक्टूबर की सुबह 8:10 पर चलेगी. गाजियाबाद होते हुए दोपहर 2 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचगी. देर रात 12:45 पर पटना जंक्शन पहुचेगी. वापसी में ट्रेंन नम्बर 04087 पटना से 25 अक्टूबर को सुबह 8:10 पर चलेगी. शाम 5:20 पर कानपुर सेंट्रल ओर देर रात 12:45 पर नई दिल्ली पहुचेगी. इस ट्रेंन मे 18 स्लीपर, तीन जनरल और एक 3AC कोच होगा.

इस तरह 04195 ग्वालियर से 26 और 30 अक्टूबर को शाम 6 बजे चलेगी. रात 2:20 पर कानपुर सेंट्रल आएंगी और 5 मिनट रुककर लखनऊ होते हुए दूसरे दिन बरौनी पहुँचेगी. इस ट्रेंन मे 6 जनरल,7 स्लीपर एक AC सेकंड और एक Ac थर्ड का कोच होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें