Indian Railways: होली से पहले रेल यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए भारतीय रेलवे ने लखनऊ और गोरखपुर रेल मंडल पर नॉन-इंटरलॉकिंग एवं दोहरीकरण कार्य के कारण मैलानी-गोरखपुर रूट पर ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट कर दिया है.
उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ और गोरखपुर मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर-गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर कई ट्रेनों के मार्गों को अलग-अलग तिथियों पर डायवर्ट करने के लिए फैसला लिया है. लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि यात्री सुविधाओं में सुधार के उद्देश्य से इन ट्रेनों को रद्द किया गया है.
15010: मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस: 21 फरवरी- 4 मार्च
15009: गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस: 20 फरवरी से 3 मार्च
05085: MLN-LJN एक्सप्रेस: 1 मार्च से 3 मार्च
05086: एलजेएन-एमएलएन एक्सप्रेस: 1 मार्च से 3 मार्च
05491 मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस एक मार्च से तीन मार्च तक
05492 मैलानी-सीतापुर एक्सप्रेस एक मार्च से तीन मार्च तक
22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस : 20, 24, 27 फरवरी, 01 व 03 मार्च
22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस : 20, 24, 27 फरवरी, 01 व 03 मार्च