IRCTC: यात्रियों के लिए फिर मुसीबत बना कोहरा, रेलवे ने 3 महीने के लिए रद्द की ट्रेनें, देखें लिस्ट
Indian Railway: कोहरे का सीजन स्टार्ट होते ही भारतीय रेलवे एक निश्चित समयावधि के लिए कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर देता है. जबकि कई ट्रेनों के फेरों में कमी कर दी जाती है. ऐसे में एक बार फिर ट्रेन ने अपनी रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है.
Kanpur News: उत्तर प्रदेश में ठंड का आगाज हो चुका है. ऐसे में आने वाले महीने में ठंड बढ़ने और कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से रेल यातायात भी प्रभावित होती है. जिसके मद्देनजर भारतीय रेलवे हर साल कोहरे के सीजन में एक निश्चित समयावधि के लिए कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर देता है. जबकि कई ट्रेनों के फेरों में कमी कर दी जाती है.
उत्तर मध्य रेल ने इस साल भी 2 दिसंबर से 1 मार्च तक के लिए कानपुर सेंट्रल से गुजरने वाली कई दर्जन ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या उनके फेरे कम कर दिए गए हैं. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि, कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा और रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए 2 दिसंबर 2022 से 01 मार्च 2023 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
ये ट्रेंन हुई निरस्त
-
ट्रेन संख्या- 22198 झांसी-कोलकाता साप्ताहिक दो दिसंबर से 24 फरवरी तक
-
ट्रेन संख्या- 22197 कोलकाता-झांसी चार दिसंबर से 26 फरवरी तक
-
ट्रेन संख्या- 22441 चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल और 22442 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट धाम इंटरसिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
-
ट्रेन संख्या- 22453 लखनऊ -मेरठ सिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
-
ट्रेन संख्या- 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ दो दिसंबर से एक मार्च तक निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों के घटाए गए फेरे
ट्रेन संख्या- 11123- दिसंबर में 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 तक और जनवरी में 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 तक इसके अलावा फरवरी में 02, 06, 09, 13, 16, 20 तक नहीं चलेगी. मंगलवार और शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर दिसंबर में 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30, जनवरी में 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31, फरवरी में 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 को नहीं चलेगी.
इसके अलावा ट्रेन संख्या- 12033/12034 कानपुर-नई दिल्ली रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस दिसंबर में 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31, जनवरी में 03,05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 और फरवरी में फरवरी 23-02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 तक नहीं चलेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या -11109/11110 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी दिसंबर में 03, 04, 10, 11, 17, 18, 24,25, 31, जनवरी में 01, 07, 08, 14, 15, 21, 22, 28, 29 और फरवरी में 04,05 को नहीं चलेगी.
आंशिक निरस्तीकरण
ट्रेन संख्या 12319 कोलकाता-आगरा कैंट सात दिसंबर से 22 मार्च तक, 12320 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस आठ दिसंबर से 23 मार्च तक आगरा से मथुरा के बीच नहीं चलेगी.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी