14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways Update: बरेली-रोजा एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेन 24 फरवरी तक कैंसिल, जानें कब से चलेंगी 54 रद्द ट्रेन

उत्तर रेलवे ने बरेली-रोजा पैसेंजर समेत 8 ट्रेन 24 फरवरी तक कैंसिल कर दी हैं. रेलवे ने बरेली से संचालित होने और गुजरने वाली 54 ट्रेन कोहरे के चलते पहले ही कैंसिल कर दी हैं, उनका संचालन 28 फरवरी से होगा.

Bareilly News: उत्तर रेलवे ने बरेली-रोजा पैसेंजर समेत 8 ट्रेन 24 फरवरी तक कैंसिल कर दी हैं. इससे यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है. ट्रेन कैंसिल होने से सबसे अधिक दैनिक यात्रियों को परेशानी हो रही है. रेलवे बरेली से संचालित होने और गुजरने वाली 54 ट्रेन कोहरे के चलते पहले ही कैंसिल कर दी हैं, उनका संचालन 28 फरवरी से होगा.

इन ट्रेनों का एक महीने के लिए संचालन बंद

मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि, ट्रेन संख्या- 04379 रोजा-बरेली पैसेंजर, 04380 बरेली-रोजा पैसेंजर, 04335 मुदाबाद-गाजियाबाद पैसेंजर, 04336 गाजियाबाद-मुरादाबाद पैसेंजर, 04319 लखनऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर, 04320 शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर,04355 लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर, 04356 बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन का संचालन एक महीने के लिए बंद किया गया है. इन ट्रेन का संचालन प्रतिदिन होता था. जिसके चलते बड़ी संख्या में यात्री सफर करते थे. मगर, अब इन ट्रेन के बंद होने से यात्रियों को काफी दिक्कत होगी. क्योंकि, 54 ट्रेन का संचालन पहले से ही एक दिसंबर से बंद है.

38 ट्रेन पूरी तरह से कैंसिल

रेलवे ने सर्दी का मौसम शुरू होने के कारण कोहरे को देखते हुए 38 ट्रेन पूरी तरह से कैंसिल कर दी थीं, 12 ट्रेन के संचालन सीमा घटाई गई है. इसके साथ 4 ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. इसमें बरेली से संचालित एवं गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. इन सभी 54 ट्रेन का संचालन 28 फरवरी से होगा. बरेली से गुजरने वाली इसमें डबल डेकर एल एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, जलियांवाला बाग, मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति, राज्यरानी, पोरबंदर और जनसेवा एक्सप्रेस आदि प्रमुख ट्रेन शामिल हैं.

28 फरवरी से इन ट्रेनों का होगा संचालन

अब 28 फरवरी से बरेली प्रयाग के बीच चलने वाली 14307/14308, बनारस वाया बरेली- देहरादून के बीच चलने वाली 14265/14266, अमृतसर वाया बरेली से गुजरने वाली 14673/14674 शहीद एक्सप्रेस,14229/14230 योगनगरी- प्रयागराज एक्सप्रेस, 14235/14236 बरेली वाया लखनऊ- बनारस एक्सप्रेस, 14003/14004 मालदा टाउन- नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12583/12584 लखनऊ- आनंद विहार एक्सप्रेस का संचालन होगा.

इसके अलावा 15903/15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 15279/15280 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस, 18103/18104 टाटा नगर -जलियांवाला बाग, 14617/14618 अमृतसर-बनमंखी, 14523/14524 बरौनी अंबाला, 22453/22454 मेरठ-लखनऊ इंटरसिटी, 12557/12558 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 12171/12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, ,12317/12318 कोलकाता -अमृतसर एक्सप्रेस, 12369/12370 हावड़ा- देहरादून एक्सप्रेस, 12357/12358 कोलकाता- अमृतसर एक्सप्रेस, और 15521/15522 कामाख्या- आनंद विहार एक्सप्रेस का संचालन होगा.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें