UP News: इंडियन स्वच्छता लीग में यूपी समेत देश के विभिन्न राज्यों के 1850 से अधिक शहर होंगे शामिल
गार्बेज फ्री सिटी के मूल मंत्र के साथ शुरू हो रही इस लीग के अंत में स्वच्छ शहरों के नाम घोषित किए जाएंगे. इस प्रतिस्पर्धा में जन आंदोलन के जरिए लोगों को जोड़कर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसको लेकर यूपी के शहरों ने तैयारी शुरू कर दी गई है.
Indian Swachhata League: उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों के 1850 से अधिक शहरों के बीच इंडियन स्वच्छता लीग की शुरुआत की जा रही है. गार्बेज फ्री सिटी के मूल मंत्र के साथ शुरू हो रही इस लीग के अंत में स्वच्छ शहरों के नाम घोषित किए जाएंगे. इस प्रतिस्पर्धा में जन आंदोलन के जरिए लोगों को जोड़कर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसको लेकर यूपी के शहरों ने तैयारी शुरू कर दी गई है. उत्तर प्रदेश के 377 नगर निकाय इसमें शामिल होने जा रहे हैं.
महोत्सव 15 दिन चलेगा
केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के 8 वर्ष हो जाने पर आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी की तरफ से बीते दिनों ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’ के आरंभ होने की आधिकारिक घोषणा की गई थी. यह महोत्सव 15 दिन चलेगा, जिसके अंतर्गत अनेक गतिविधियां सेवा दिवस 17 सितम्बर से शुरू हो जाएंगी. तदुपरान्त, 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस पूरा हो जायेगा. इन 15 दिनों में नागरिकों को जोड़ा जायेगा तथा ‘कचरा मुक्त शहर’ बनाने की परिकल्पना के प्रति संकल्प को आगे बढ़ाया जायेगा.
The race to win the #IndianSwachhataLeague has begun!
More than 1,800 cities are preparing to rally for garbage free India.
Will young people will fight against waste on September 17? pic.twitter.com/7KX0r0XUwb
— Swachh Bharat Urban (@SwachhBharatGov) September 14, 2022
पंजीकरण करवाया
यह एक अंतर-नगरीय प्रतिस्पर्धा है. इनमें विभिन्न शहरों के युवा 17 सितंबर को हिस्सा लेंगे. इस पहली प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिये देशभर के 1,850 शहरी दलों ने आधिकारिक रूप से पंजीकरण करवाया है. लीग में हिस्सा लेने वाली हर टीम कचरा मुक्त समुद्र तट, पहाड़ और पर्यटन स्थल के मद्देनजर प्रतिस्पर्धा करने के लिये अपनी खुद की अभिनव स्वच्छता पहल करेगी.
स्वच्छता टीम बनाई गई
इस लीग में मुख्य फोकस जन मानस जागरूकता और उनकी भागीदारी पर है. नगर निकायों के द्वारा सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर जन मानस को इस लीग से जोडऩा होगा. जिससे पूरे शहर को स्वच्छ बनाया जा सके. इस लीग में स्वच्छता संबंधी टीमें भी बनाई गई हैं. हर शहर की तरफ से अपनी टीम के कैप्टन का नाम भी जारी किया जा रहा है.
आप भी बन सकते हैं इसका हिस्सा
आप भी इस स्वच्छता लीग का हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण कराना है. पंजीकरण 11 सितम्बर से शुरू कर दिया गया है. आधिकारिक mygov.in पोर्टल पर जाकर अपने-अपने शहरों की टीमों में शामिल हो सकते हैं. नागरिक पंजीकरण का लिंक https://innovateindia.mygov.in/swachhyouthrally/ है.
यहां मिल सकती है पूरी जानकारी
-
फेसबुक : Swachh Uttar Pradesh – SBM, URBAN @NagarVikasUP
-
टवीटर : Swachh Uttar Pradesh 2.0 (Urban, SBM) @NagarVikasUP
-
यूट्यूब : Nagar Vikas UP @nagarvikasup
-
इंस्टाग्राम: SBM Urban @nagarvikasup