14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंजन हुआ फेल, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम सहित यात्री फंसे

कानपुर एयरपोर्ट (Kanpur Airport) पर इंदौर जाने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट का इंजन उड़ने से पहले ही फेल होने की सूचना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया. उड़ान से पहले इंजन फेल होने की सूचना मिलने के कारण किसी तरह का हादसा नहीं हुआ.

Kanpur News: कानपुर एयरपोर्ट (Kanpur Airport) पर इंदौर जाने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट का इंजन उड़ने से पहले ही फेल हो गया. इंजन फेल होने की जानकारी विमान के टेकऑफ (Take Off) होने से पहले हो गयी. जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. इस फ्लाइट में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम भी थी. विमान देर रात तक एयरपोर्ट पर ही खड़ा था. दूसरे विमान का इंतजार हो रहा था.

उड़ान भरने से पहले हो गयी जानकारी

शुक्रवार शाम को लगभग 4.30 बजे इंडिगो (Indigo Flight) कानपुर से इंदौर जाने वाली फ्लाइट का इंजन फेल की जानकारी एयरपोर्ट प्रशासन को मिली. ये विमान इंदौर की उड़ान भरने ही वाला था कि इसके इंजन में खराबी आ गई. इस फ्लाइट से सामान्य यात्रियों के अलावा इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम भी इंदौर जा रही थी. जैसे ही विमान का इंजन फेल (Flight Engine Fail) ने की जानकारी मिली यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर तक जब फ्लाइट रवाना नहीं हुई तो स्थितियां और बिगड़ गयी.

कानपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पायी कोई फ्लाइट

Indigo Flight के कारण कानपुर एयरपोर्ट पर कोई अन्य विमान भी लैंड नहीं कर पाया. क्योंकि यह एयरपोर्ट छोटा है. जानकारी के अनुसार रनवे खाली न होने के कारण मुंबई से आने वाली फ्लाइट भी लैंड नहीं कर पाई और वह हवा में ही चक्कर लगाती रही थी. कानपुर एयरपोर्ट (Kanpur Airport) पर बेंगलुरु और चेन्नई जाने वाली यात्री भी परेशान घूमते रहे.

England and South Africa Cricket Team भी एयरपोर्ट पर फंसी

इंडिगो (Indigo Flight) के विमान का इंजन अचानक फेल होने सामान्य यात्रियों के अलावा इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (England and South Africa Cricket Team) भी एयरपोर्ट (Kanpur Airport) पर फंसी हुई है. यह टीमें लीजेंड क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने के लिये इंदौर जा रही थी. टीम के लिये दूसरे विमान की व्यवस्था की जा रही थी. हालांकि देर रात इंडिगो विमान के खराब इंजन को सुधारा नहीं जा सका था.

यात्रियों को फ्लाइट से उतारा, एयरपोर्ट पर हड़कंप

इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) के इंजन में खराबी की जानकारी जैसे ही एयरपोर्ट प्रशासन (Airport Authority) को मिली वैसे ही वहां हड़कंप मच गया. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर उतार लिया गया. यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से इंदौर जाने का ऑप्शन दिया गया है. यात्रियों ने इंडिगो और एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रबंधन को लेकर नाराजगी जतायी है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें