23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा यूनिवर्सिटी में कॉपी बदलने की जांच तेज, STF की एंट्री से विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप, पूछताछ जारी

Agra News: आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस (BAMS) की कॉपी बदलने की जांच के लिए एसटीएफ (STF) ने शुक्रवार से डेरा डाल रखा है.

Agra News: आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस (BAMS) की कॉपी बदलने की जांच के लिए एसटीएफ (STF) ने शुक्रवार से डेरा डाल रखा है. एसटीएफ शुक्रवार को आगरा यूनिवर्सिटी में पहुंची जिसके बाद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में खलबली मच गई है. बताया जा रहा है कि एसटीएफ जब तक जांच करेगी, तब तक यूनिवर्सिटी में ही एक कार्यालय में बैठेगी.

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की बीएएमएस परीक्षा की कॉपियां बदलने के मामले की जांच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ को सौंप रखी है. जिसके बाद एसटीएफ की टीम शुक्रवार को विश्वविद्यालय पहुंची. टीम के विश्वविद्यालय पहुंचते ही विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. तमाम कर्मचारी अपनी सीट से ही गायब हो गए. वहीं बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने सर्वप्रथम परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में जाकर कार्यालय अंदर से बंद कर लिया और पूछताछ की. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा विभाग को पालीवाल परिसर से छलेसर कैंपस में शिफ्ट कर रहा है.

शुक्रवार दोपहर करीब 4:00 बजे एसटीएफ के एडिशनल एसपी राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम आगरा विश्वविद्यालय पहुंची. जिसके बाद टीम सीधे परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में गई. टीम ने कार्यालय को अंदर से बंद कर लिया और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद टीम परीक्षा विभाग में गई. जहां पर टीम ने करीब 40 मिनट तक पूछताछ की और उसके बाद विवि से लौट गई.

वहीं आपको बता दें कि बीएएमएस की कॉपी बदलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पालीवाल पार्क कैंपस से परीक्षा विभाग को शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से संबंधित अंकतालिका, डिग्री और अन्य कार्यों के लिए मुख्य परिसर में आवेदन आते हैं. जबकि इन कामों को करने वाली एजेंसी छलेसर कैंपस में है. ऐसे में छलेसर कैंपस में नया भवन भी बनाया जा रहा है जहां पर परीक्षा विभाग को शिफ्ट किया जाएगा.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें