पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 12 सदस्य अपने नापाक मंसूबों के साथ नेपाल बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में घुसपैठ करने की फिराक में है. ये इनपुट खुफिया एजेंसियों ने यूपी पुलिस के साथ साझा किया है. इसके बाद पीलीभीत से लेकर बिहार बॉर्डर तक नेपाल से जुड़े जिलों में पुलिस अलर्ट मोड पर है. खुफिया एजेंसियों ने आशंका जतायी है कि पीएफआइ के ये 12 सदस्य सीरिया से ट्रेनिंग लेकर किसी खास मकसद से घुसपैठ करने वाले हैं. यह भी आशंका है कि ये सभी सिद्धार्थ नगर जिले की सीमा से भारतीय सीमा में दाखिल हो सकते हैं.
बता दें कि हाल ही में हाथरस कांड में पीएपआइ की भूमिका का खुलासा भी हुआ था. मथुरा में मांट टोल प्लाजा पर चार आरोपी पकड़े गये थे जिनके पास से भड़काऊ साहित्य बरामद हुए थे. चारों में एक केरल का रहने वाला है. सभी मथुरा जेल में बंद हैं. खुफिया एजेंसियों की तरफ से जारी अलर्ट में सभी 12 सदस्यों के केरल का निवासी होने का जिक्र है. ये इनपुट प्रदेश की सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी अहम मानी जा रही है. इनपुट के मुताबिक, पीएपआइ सदस्यों द्वारा नेपाल सीमा पर ठिकाना बनाकर घुसपैठ की योजना बनायी जा रही है.
उत्तर प्रदेश में सीएए – एनआरसी के विरोध के बाद 2019 के दिसंबर से अब तक पीएफआइ के 130 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें करीब 15 सक्रिय सदस्य शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पश्चिमी यूपी के बाद पूर्वांचल में पीएपआइ के सदस्यों के सक्रिय होने की सूचना मिली है.
Also Read: Coronavirus In UP: यूपी के प्राइवेट लैब और अस्पतालों में अब कोरोना का RT-PCR टेस्ट कराना हुआ सस्ता, जानें कितने हुए रेट…
खुफिया एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में हुए कुछ हिंसक और सीएए – एनआरसी के विरोध में पीएफआइ के सदस्यों का शामिल होना पाया गया था. पीएफआइ ने उत्तर प्रदेश में बीते एक साल में अपनी सक्रियता बढ़ाई है। प्रदेश के बाराबंकी जिले में पीएफआइ के कुछ सक्रिय सदस्य बीते तीन माह में बने हैं, जिनको लेकर सूचनाएं एकत्रित की जा रही है.
Posted by: Thakur Shaktilochan