22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Noam Chomsky: AMU में इंटरनेशनल थिंकर नोआम चोम्स्की की वेब टॉक, इस लिंक से हो सकते हैं शामिल

Noam Chomsky: इंटरनेशनल थिंकर नोआम चोम्स्की की वेब टॉक एएमयू में 9 फरवरी को शुरू होने जा रही है.

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में आगामी 9 फरवरी को वेब टॉक में इंटरनेशनल थिंकर नोआम चोम्स्की व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे. चोम्स्की का दुनिया के सबसे प्रभावशाली सार्वजनिक बुद्धिजीवियों में शुमार किए जाते हैं

नोआम चोम्स्की की वेब टॉक

एएमयू के भाषा विज्ञान विभाग द्वारा 9 फरवरी को सायं 7 बजे एक वेब टॉक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विश्वविख्यात विचारक, विद्वान तथा मासाचुसेट्स इंटीट्यूट आफ टेक्नालोजी, यूएसए में प्रोफेसर एमेरिटस, प्रोफेसर नोआम चोम्स्की शिरकत करेंगे. नोआम चोम्स्की मानव क्षमता भाषा और विचार पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे.

कौन हैं नोआम चोम्स्की

नोआम चोम्स्की (Noam Chomsky) अमेरिकी भाषाविद्, सामाजिक आलोचक, दार्शनिक, संज्ञानात्मक वैज्ञानिक और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. प्रोफेसर चोम्स्की ने 100 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं, चोम्स्की को पूरी दुनिया के कई विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों ने मानद उपाधियां प्रदान की हैं. उन्हें बुनियादी विज्ञान में क्योटो पुरस्कार, हेल्महोल्ट्ज़ मेडल और कंप्यूटर और संज्ञानात्मक विज्ञान में बेन फ्रैंकलिन मेडल सहित विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.

वेब टॉक में इस पर होगी चर्चा

भाषाविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जहांगीर वारसी ने बताया कि, भाषा विचार उत्पन्न करने की एक प्रणाली है, और विचार वह है, जो भाषा द्वारा उत्पन्न होता है. प्रोफेसर चोम्स्की वेब टॉक में मानव क्षमता के इस पहलू को स्पष्ट करेंगे, जिसे मानव विकास के अध्ययन में प्रयुक्त किया गया है.

वेब टॉक में ले सकते हैं भाग

नोआम चोम्स्की की वेब टॉक में 9 फरवरी को सांय 7 बजे लिंक https://meet.google.com/cvq-mcsf-xhm पर लाग इन करके भाग ले सकते हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें