Sawan 2022: काशी में दर्शनार्थियों और सेवादारों में मारपीट के मामले ने पकड़ा जोर, जांच के बाद गिरेगी गाज
भक्तों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने के लिए मंदिर प्रशासन बिल्कुल सख्त है. मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दर्शनार्थियों व सेवादारों के बीच हुई मारपीट ने सबको सकते में ला दिया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लाल शर्ट पहना एक व्यक्ति सेवादारों के साथ हाथापाई कर रहा है.
Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए देश-दुनिया भर से आये दर्शनार्थियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. भक्तों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने के लिए मंदिर प्रशासन बिल्कुल सख्त है. मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दर्शनार्थियों व सेवादारों के बीच हुई मारपीट ने सबको सकते में ला दिया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लाल शर्ट पहना एक व्यक्ति सेवादारों के साथ हाथापाई कर रहा है.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा
सावन का पवित्र महीना चल रहा है. वाराणसी यानी बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी में भक्तों की जबरदस्त भीड़ है. सावन के दूसरे सोमवार से पहले ही बनारस में भक्तों का जनसैलाब उमड़ गया है. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतार लगी हुई है. इन सबके बीच वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में कुछ देर के दर्शन खुलने के बाद यहां सेवादारों और दर्शनार्थियों के बीच मारपीट हो गई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए देश-दुनिया भर से आये दर्शनार्थियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दर्शनार्थियों व सेवादारों के बीच हुई मारपीट की जांच के आदेश दे दिये गए हैं. pic.twitter.com/mVBaxsj61l
— Prabhat Khabar UP (@prabhatkhabarup) July 24, 2022
मारपीट कैसे शुरू हुई?
शाम को सप्तऋषि की आरती से पहले कुछ देर के लिए भक्तों को बाबा विश्वनाथ के गर्भ गृह में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. इस दौरान भीड़ बहुत ज्यादा होने की वजह से अंदर काफी गहमागहमी की स्थिति बनती है. इन सबके बीच शनिवार की शाम सप्त ऋषि आरती के पहले दर्शन पूजन के दौरान एक वीडियो सामने आया है. इसमें दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं और मौजूद सेवादारों के बीच हाथापाई हो रही है. पहले यह चीजें स्पष्ट नहीं थी कि मारपीट कैसे शुरू हुई.
जांच के बाद जो दोषी पाए जाएंगे…
हालांकि, इस बारे में मंदिर प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में शनिवार की शाम सप्तर्षि आरती का समय हो रहा था. गर्भगृह को बंद कराया जा रहा था. इसी दौरान दर्शनार्थियों का सेवादारों से विवाद हो गया, जिसमें नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. इस मामले में सेवादारों ने मंदिर के सीईओ को पत्र लिखकर घटना से अवगत कराया गया है. इस पूरे प्रकरण में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडे ने बताया कि तहरीर मिली है. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो दोषी पाए जाएंगे. उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
रिपोर्ट : विपिन सिंह