15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP GIS 2023: न्यूयार्क, सैन फ्रांसिस्को और लंदन से आएगा 4.07 लाख करोड़ का निवेश, टीम योगी को बड़ी सफलता

प्रदेश के प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न देशों में रोड शो एवं बिजनेस डीलिंग के माध्यम से निवेश की संभावना तलाशी. टीम ने इंग्लैंड के लंदन तथा अमेरिका के न्यूयार्क एवं सैन फ्रांसिस्को की प्रतिष्ठित कम्पनियों एवं औद्योगिक घरानों से मुलाकात की.

Lucknow: उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश लाने के लिए व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 को सफल बनाने के लिए योगी सरकार की कोशिशें रंग लाती नजर आ रही हैं.

प्रदेश के प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न देशों में रोड शो एवं बिजनेस डीलिंग के माध्यम से निवेश की संभावना तलाशी. टीम ने इंग्लैंड के लंदन तथा अमेरिका के न्यूयार्क एवं सैन फ्रांसिस्को की प्रतिष्ठित कम्पनियों एवं औद्योगिक घरानों से मुलाकात की, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए 4.07 लाख करोड़ रुपये के 21 प्रस्ताव पर एमओयू हस्ताक्षर किए गए.

निवेशकों को समझाने में सफल रहा प्रतिनिधि मंडल

इस प्रतिनिधि मंडल ने अमेरिका तथा इंग्लैण्ड जैसे विकसित देशों के प्रमुख कम्पनियों के प्रतिनिधियों से विभिन्न चरणों में यूपी में निवेश के लिए विस्तार से चर्चा की. प्रतिनिधि मण्डल यूपी की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रतिष्ठित कम्पनियों को समझाने में सफल रहा कि योगी के नेतृत्व में यूपी देश के अन्य राज्यों की तुलना में हर क्षेत्र में प्रथम अथवा दूसरे स्थान पर है. देश की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ इंजन में यूपी का महत्वपूर्ण योगदान है. यूपी आज तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है.

इन सेक्टर में होगी निवेश की बारिश

खन्ना ने इन देशों के उद्यमियों से आईटी, अवस्थापना, स्वास्थ्य, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, पर्यटन, शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में निवेश का प्रस्ताव दिया. उन्होंने बताया कि यूपी अब एक निवेश फ्रेंडली स्टेट है. यहां पर उच्च स्तर की अवस्थापना सुविधाएं, कनेक्टिविटी, उच्च कोटि की कानून व्यवस्था तथा करोड़ों की संख्या में उपभोक्ता हैं.

निवेश के लिए 25 नीतियां तैयार

खन्ना ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में सुशासन तथा इन्वेस्टमेंट अनुकूल सुलभ एवं सहज नीतियों के कारण औद्योगिक घराने एवं निवेशकर्ता प्रदेश में निवेश हेतु स्वतः इच्छुक दिखे. उन्होंने उद्यमियों को बताया यूपी में रेल, वायु, एक्सप्रेस-वेज, परिवहन जैसी उच्च स्तरीय सुविधाएं हैं. उद्यमियों को निवेश के लिए लगभग 25 नीतियां तैयार की गई हैं, जिससे निवेशकों के लिए आकर्षक प्राविधान किए गये हैं.

तीनों देशों के उद्यमी यूपी में निवेश के लिए उत्सुक

इसी प्रकार अमेरिका तथा इंग्लैण्ड के जाने-माने औद्योगिक घराने से विभिन्न चरणों में बातचीत हुई. तीनों देशों के उद्यमी यूपी में निवेश के लिए उत्सुक दिखे. जिसके फलस्वरूप यूपी को 4.07 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. प्रतिनिधि मण्डल ने अमेरिका एवं इंग्लैण्ड के उद्यमियों से यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.

Also Read: अजय राय के बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार, कहा- राहुल जी दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे, डरेंगे तो नहीं…
टीम में ये सदस्य थे शामिल

इन देशों सेे निवेश प्राप्त करने एवं यूपी जीआईएस-2023 के लिए प्रमुख कम्पनियों में आमंत्रित करने गई टीम में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पूर्व मंत्री एवं विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह शामिल थे. प्रतिनिधि मण्डल में अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार, सलाहकार मुख्यमंत्री अवनीश कुमार अवस्थी एवं सचिव मुख्यमंत्री अमित सिंह भी साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें