पुलिस के हाथ लगा IPL मैच पर सट्टा लगाने वाला गिरोह, पांच लोग गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

संभल पुलिस ने थाना नखासा क्षेत्र में IPL पर सट्टा लगाने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इनके मॉडस अपरेंडी की अध्ययन किया जा रहा है.

By Sohit Kumar | April 11, 2022 7:44 AM

Sambhal News: आईपीएल 2022 का 15वां सीजन शुरू होते ही सटोरियों का गैंग सक्रिय हो गया. ऐसे में संभल पुलिस को एक हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने थाना नखासा क्षेत्र में IPL पर सट्टा लगाने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इनके मॉडस अपरेंडी की अध्ययन किया जा रहा है. पुलिस आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है.

सटोरियों पर होगी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई

इस पूरे मामले को लेकर संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने थाना नखासा क्षेत्र में IPL पर सट्टा लगाने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इनके मॉडस अपरेंडी की अध्ययन किया जा रहा है. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.

फरार युवक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के मुताबिक, आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी रविवार को हुई है. नखासा थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपा सराय में पुलिस ने सट्टा लगाने वाले गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान शाहवेज, जहांगीर, हिलाल, जफर और फराज की रूप में की गई है. सभी आरोपियों में एक युवक हफीज अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

ऑनलाइन करते थे पैसों का लेनदेन

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सटोरियों के पास से 23 मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लैपटॉप और 17000 रुपये बरामद की नगदी बरामद की गई है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि यह लोग पैसे का लेन देन ऑनलाइन माध्यम से भी करते थे. फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version