Lucknow Super Giants: मैदान में उतरने के लिए तैयार धुरंधरों की टीम, सीएम योगी को गिफ्ट किया पहला बैट

Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग की लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पहला बैट गिफ्ट किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2022 2:43 PM

Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग की लखनऊ सुपरजायंट्स टीम मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बीच लखनऊ सुपरजायंट्स के फैंस के लिए अच्छी खबर है. टूर्नामेंट में अपनी पारी शुरू करने से पहले टीम का पहला बल्ला यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने पेश किया गया. फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने टीम का पहला बैट सीएम योगी आदित्यनाथ को गिफ्ट किया. इस दौरान टीम के मेंटर गौतम गंभीर भी मौजूद रहे.

आईपीएल की सबसे महंगी टीम है लखनऊ सुपरजायंट्स

आईपीएल के 15वें सीजन में उत्तर प्रदेश की लखनऊ सुपरजायंट्स टीम न सिर्फ पहली टीम है, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे महंगी टीम साबित हुई है. आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में फ्रेंचाइजी को खरीदा है. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, अवेश खान, क्विंटन डिकॉक, अंकित राजपूत और मार्क वुड जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है. लखनऊ की टीम पहली बार आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा ले रही है. हालांकि, लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका पहले भी आईपीएल में टीम खरीद चुके हैं.

केएल राहुल की कप्तानी में उतरेगी टीम

आईपीएल में गोयनका ग्रुप के अधिकार वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी ने ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल पर काफी पैसा खर्च किया है. फ्रेंचाइजी ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए में आईपीएल 2022 के लिए साइन किया है. फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस 9.2 करोड़ रुपए में साइन किया है.

युवा जोश के साथ तैयार है टीम

इसके अलावा टीम में युवा जोश का बनाए रखने के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपए में साइन किया है. क्विंटन डिकॉक को 6.75 करोड़ में साइन किया है. आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ की फ्रेंचाइजी को खरीदा था. इसके साथ ही टीम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम बन गई है.

लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ियों की लिस्ट

  • केएल राहुल-17 करोड़ रुपए

  • आवेश खान- 10 करोड़

  • मार्कस स्टोइनिस- 9.2 करोड़

  • जेसन होल्डर – 8.75 करोड़

  • क्रुणाल पंड्या- 8.25 करोड़

  • दीपक हुड्डा- 5.74 करोड़

  • क्विंटन डिकॉक- 6.75 करोड़

  • मार्क वुड – 7.5 करोड़

  • मनीष पांडे- 4.6 करोड़

  • रवि बिश्नोई- 4 करोड़

  • अंकित राजपूत – 50 लाख

  • के गौतम – 90 लाख

  • दुष्मंता चमीरा– 2 करोड़

  • शाहबाज नदीम – 50 लाख

  • मनन वोहरा- 20 लाख

  • मोहसिन खान- 20 लाख

  • आयुष बदोनी- 20 लाख

  • करण शर्मा – 20 लाख

  • काइल मायर्स- 20 लाख

  • एविन लुईस- 2 करोड़

  • मयंक यादव- 20 लाख

Next Article

Exit mobile version