Lucknow News: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए योगी सरकार लगातार बड़ा कदम उठा रही है. इस बीच प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की डेट निर्धारित होने से पहले सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इस क्रम में पीयूष आनंद एडीजी प्रशासन, पीसी मीणा एडीजी बरेली जोन, प्रेम प्रकाश डीजीपी मुख्यालय, आलोक सिंह एडीजी जोन कानपुर और अन्य विभिन्न भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने पीयूष आनंद एडीजी प्रशासन, पीसी मीणा एडीजी बरेली जोन, प्रेम प्रकाश डीजीपी मुख्यालय, आलोक सिंह एडीजी जोन कानपुर व अन्य विभिन्न भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का तबादला किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2022
सरकार ने तबादले की लिस्ट जारी कर दी है. इस क्रम में आईपीएस अधिकारी पीयूष आनंद को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी बनाकर भेजा गया है, जबकि प्रेम चंद मीणा को बरेली जोन का नया एडीजी नियुक्त किया है. वहीं प्रेम प्रकाश को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आलोक सिंह को कानपुर जोन के नए एडीजी के रूप में तैनाती दी गई है.
सरकार ने आईपीएस अधिकारी राज कुमार को बतौर एडीजी लॉजिसटिक्स विभाग में तैनाती दी है. कुमार अब तक बरेली जोन के एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसके अलावा भानु भास्कर को प्रयागराज जोन के एडीजी की कमान सौंपी गई है, जोकि इससे पहले कानपुर जोन के एडीजी थे. आईपीएस ए सतीश गणेश को जीआरपी का नया एडीजी नियुक्त किया गया है.
Also Read: Bareilly News: एडीजी राजकुमार का तबादला, प्रेमचंद मीणा को मिली अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारीबता दें कि आईपीएस प्रेमचंद मीणा को सरहानीय कार्यों के लिए दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है. गृहमंत्री और राज्यपाल पुरुस्कार के साथ ही उल्लेखनीय कार्यों के लिए कई पदक मिले हैं. विश्वनीय सूत्रों की मानें तो वह मूल रूप से राजस्थान के टोंक जनपद के देवीखेड़ा गांव निवासी हैं. बीएसएफ में भी डीआईजी रह चुके हैं. इसके साथ ही एसएसपी कानपुर समेत कई जिलों में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. एडीजी पुलिस आवास और एडीजी कार्मिक भी रहे थे. वह वर्तमान में डीजीपी ऑफिस में एडीजी प्रशासन हैं.