9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में 14 IPS अफसरों का तबादला, कई जिलों के SP बदले, कौन कहां गये? देखें पूरी लिस्ट

UP IPS Transfer: योगी आदित्यनाथ सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं. राज्य सरकार ने गोरखपुर, बलिया, रामपुर सहित कई जिलों के एसपी को इधर-उधर किया है. शासन की ओर से जारी लिस्ट में 14 अफसरों के नाम जारी किये गए हैं. सूची रविवार की देर रात जारी की गई.

UP IPS Transfer: योगी आदित्यनाथ सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं. राज्य सरकार ने गोरखपुर, बलिया, रामपुर सहित कई जिलों के एसपी को इधर-उधर किया है. शासन की ओर से जारी लिस्ट में 14 अफसरों के नाम जारी किये गए हैं. सूची रविवार की देर रात जारी की गई.

दिनेश कुमार को गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक (SP) पीलीभीत बनाया गया है. बलिया जिले के एसपी विपिन टाडा को अब गोरखपुर के एसएसपी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. चित्रकूट, रामपुर, बलिया के कप्तान बदले हैं.

वहीं, चित्रकूट जिले के एसपी अंकित मित्तल अब रामपुर के एसपी बनाये गए हैं. हापुड़ के एसपी नीरज कुमार जादौन अब बागपत के एसपी बने हैं. पुलिस मुख्यालय से संबद्ध आईपीएस अफसर राजकरन नैय्यर को बलिया का एसपी बनाया गया है. कानपुर कमिश्नरेट के एएसपी निखिल पाठक अब ललितपुर के एसपी बनाये गए हैं.

Also Read: PM Kisan 9th Installment: यूपी के किसानों के खाते में आज आएंगे 4720 करोड़ रुपये, आपको भी ऐसे मिल सकता है फायदा
कौन किधर गए, देखें पूरी लिस्ट-

  • आईपीएस दिनेश कुमार पी एसएसपी गोरखपुर से एसपी पीलीभीत बनाये गए हैं

  • आईपीएस विपिन टाडा एसपी बलिया से एसएसपी गोरखपुर बनाये गए हैं

  • आईपीएस निखिल पाठक अप्पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर से एसपी ललितपुर बनाये गए हैं

  • आईपीएस दीपक भूकर अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर से पुलिस अधीक्षक हापुड़ बनाये गए हैं

  • आईपीएस प्रमोद कुमार एसपी ललितपुर एसपी लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी मुख्यालय भेजे गए हैं

  • आईपीएस राजकरण नैयर डीजीपी मुख्यालय से एसपी बलिया बनाये गए हैं

  • आईपीएस अंकित मित्तल एसपी चित्रकूट से एसपी रामपुर बनाए गये हैं

  • आईपीएस धवल जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार प्रयागराज से एसपी चित्रकूट बनाये गए हैं

  • आईपीएस सुरेश राव एक कुलकर्णी एसपी उन्नाव से पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना लखनऊ भेजे गए हैं

  • आईपीएस शगुन गौतम एसपी रामपुर से पुलिस अधीक्षक अधिष्ठान भेजी गई हैं

  • आईपीएस नीरज कुमार जादौन एसपी हापुड़ से एसपी बातपथ बनाये गए हैं

  • आईपीएस राठौर किरीट के हरिभाई एसपी पीलीभीत से एसपी एलआईयू आगरा भेजे गये

  • आईपीएस अभिषेक सिंह एसपी बागपत एसपी एटीएस लखनऊ बनाये गए हैं

  • आईपीएस अविनाश पांडे चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज से एसपी उन्नाव बनाये गए हैं

Also Read: कोविशील्ड के नाम पर 20-20 रुपये में लगाया जा रहा था गैस का इंजेक्शन, ऐसे हुआ खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें