IPS Transfer: यूपी सरकार की तबादला एक्सप्रेस फिर दौड़ी, 11 IPS इधर से उधर
यूपी सरकार में तबादलों का दौर जारी है. बुधवार रात को एक बार फिर आईपीएस के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की गयी है. हालांकि इस बार किसी जिले के कप्तान को नहीं छेड़ा गया है.
Lucknow: यूपी सरकार की तबादला एक्सप्रेस बुधवार रात फिर दौड़ पड़ी. सरकार ने रात को 11 IPS का तबादला आदेश जारी कर दिया है. आईपीएस पूजा यादव को डीजीपी मुख्यालय से पुलिस अधीक्ष रेलवे लखनऊ बनाया गया है. शफीक अहमद को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण, प्रशिक्षण निदेशालय के पद पर भेजा गया है.
डीजीपी मुख्यालय से ही राजेश कुमार श्रीवास्तव को सुरक्षा मुख्यालय में एसपी बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय में तैनात शैलेश कुमार यादव को मुख्यालय में ही मानवाधिकार का एसपी बनाया गया है. राधेश्याम को मुख्यालय में ही पुलिस अधीक्षक बनाया गया.पुलिस मुख्यालय से सुरेंद्र बहादुर को मुख्यालय में ही लोक शिकायत प्रकोष्ठ के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. पुलिस मुख्यालय से मोहम्मद नेजाम हसन को नियम एवं ग्रंथ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
आईपीएस राजकमल यादव को पुलिस अधीक्षक पीटीसी सीतापुर, अनूप कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं, सुभाष चंद्र शाक्य को पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं बनाया गया है. अनीस अहमद अंसारी को एसपी मुख्यालय बनाया गया है.