Loading election data...

IRCTC घुमाएगा राजस्थान, नवंबर के लिये जारी किया टूर पैकेज

आईआरसीटीसी (IRCTC) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि राजस्थान टूर (IRCTC Rajasthan Tour) में लखनऊ से जयपुर वाया दिल्ली जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2022 5:38 PM

Lucknow: आईआरसीटीसी राजस्थान (IRCTC Rajasthan Tour) घूमने वालों के लिये नवंबर में टूर पैकेज लेकर आया है. राजस्थान टूर (Rajasthan Tour) के लिये हवाई टूर पैकेज 12 से 19 नवंबर तक होगा. इसमें 07 रात व 08 दिन के लिये एक व्यक्ति के पैकेज का मूल्य 47,600 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 45,600 रुपये, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 45,600 रुपये तय किया गया है.

हवाई जहाज से वाया दिल्ली यात्रा की सुविधा

आईआरसीटीसी (IRCTC) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि राजस्थान टूर (IRCTC Rajasthan Tour) में लखनऊ से जयपुर वाया दिल्ली जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज में तीन सितारा होटलों में ठहरने, ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा. इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ आधार पर की जायेगी.

आमेर फोर्ट से लेकर उदयपुर सिटी पैलेस मिलेगा देखने को

यात्रा के दौरान जयपुर (IRCTC Rajasthan Tour) में आमेर फोर्ट, जल महल, हवामहल, सिटी महल, जंतर-मंतर, बिरला मंदिर, पुष्कर में ब्रहमा जी के मंदिर, जोधपुर में मेहरानगढ किला एवं उनमेद भवन माउंट आबू में नक्की लेक दिलवरा मंदिर, उदयपुर में सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी लेक पिचोला भारतीय लोक कला मंडल व मोती मगरी भ्रमण की व्यवस्था की गई है. इन सभी गन्तव्य स्थलों पर वातानुकूलित बस से परिवहन की व्यवस्था की गयी है.

पहले आओ पहले पाओ के तहत होगी बुकिंग

अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि राजस्थान टूर की बुकिंग के लिये लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय व आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये 8287930913/8287930908/8287930902 मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version