14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत गौरव ट्रेन में EMI पर करें जगन्नाथ सह‍ित धार्मिक स्थलों का भ्रमण, जानें कितने का है IRCTC का पैकेज

Indian Railways: भारतीय रेलवे अगले महीने भारत गौरव ट्रेन से जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत करेगा. इस सफर का लुत्फ उठाने के लिए अगर एक मुस्त पैसे नहीं है, तो यात्री 974 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई पर भी भुगतान कर सकेंगे. आईआरसीटीसी ने पैकेज लांच कर दिया है.

Indian Railways: आईआरसीटीसी (IRCTC) यात्रियों के लिए आए दिन नये-नये टूर पैकेज लाता रहता है. इस क्रम में भारतीय रेलवे अगले माह यानी नए साल से एसी थर्ड बोगियों वाली भारत गौरव ट्रेन से जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत करेगा. इस सफर का लुत्फ उठाने के लिए अगर एक मुस्त पैसे नहीं है, तो यात्री 974 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई (EMI) पर भी भुगतान कर सकेंगे. आईआरसीटीसी ने पैकेज को लांच कर दिया है.

यात्री इन जगहों पर कर सकेंगे भ्रमण

भारत गौरव यात्रा के तहत वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और कारिडोर, गंगा आरती, दशाश्वमेघ घाट, पुरी मे जगन्नाथ मंदिर, समुद्र बीच, भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर , परशुरामेश्वर मंदिर, उदयगिरि गुफाएं, कोणार्क में सूर्य मंदिर, बैजनाथ में बैजनाथ धाम ज्योर्तिलिंग मंदिर एवं गया में विष्णुपद मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. यह यात्रा 25 जनवरी से शुरू होकर एक फरवरी को समाप्त होगी.

टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

भारत गौरव यात्रा के तहत मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो, इस पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 29035 रुपये देने होंगे, जबकि दो यात्रियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज 25245 प्रति यात्री होगा. पैकेज में बजट होटलों के ठहरने की व्यवस्था होगी. इस यात्रा में कंफर्म श्रेणी के पैकेज में डीलक्स होटलों के एसी कमरे में ठहरने, तीनों समय के भोजन (शाकाहारी), एसी बसों से स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा. यात्रियों के लिए ट्रेन में यात्रा की सुविधा गाजियाबाद, दिल्ली, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ से होगी. अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिएं यहां करें संपर्क

भारत गौरव यात्रा के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि, पैकेज की बुकिंग गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित कार्यालय, आइआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com के साथ हेल्पलाइन नंबर 8287930902, 8287930908, 8287930909 पर हो सकेगी.

Also Read: IRCTC के इस टूर पैकेज से घूमिये हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ मसूरी और देहरादून, जानिए रेट और बुकिंग का तरीका
आईआरसीटीसी लॉन्च कर चुका है एक और पैकेज

इसके अलावा आईआरसीटीसी (IRCTC) ने यात्रियों के लिए क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ की ओर से आगामी माह की छुट्टियों में हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ मसूरी और देहरादून के लिए हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया है. ये 18 से 22 दिसंबर तक जोकि कुल 4 रात्रि और 05 दिन के लिए लांच किया गया है. इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से देहरादून जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इसके अलावा ठहरने के लिए तीन स्टार होटल में व्यवस्था है. यात्रियों को घुमाने के लिए स्थानीय भ्रमण एसी वाहन से कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें