Loading election data...

IRCTC: दशहरा-दीपावली से पहले ट्रेन ‘NO ROOM’, लेकिन त्योहार पर स्पेशल ट्रेन कराएंगी सफर, देखें लिस्ट

नवरात्रि से त्योहारों की शुरुआत को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेन में कोच की संख्या भी बढ़ाई गई है. इसके साथ ही जिन ट्रेन में बर्थ खाली हैं. उनकी भी जानकारी पैसेंजर को देने की कोशिश है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2022 11:41 AM

Bareilly News: नवरात्रि से त्योहारों की शुरुआत हो गई है. सबसे पहले दशहरा, ईद मिलादुन्नबी, फिर दीपावली और छठ पूजा है. हर कोई अपनों के बीच त्योहार मनाना चाहता है, जिसके चलते ट्रेन में रिजर्वेशन कराने की कोशिश शुरू हो गई है. मगर, पैसेंजर की भीड़ के चलते बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर जंक्शन से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस, पंजाब मेल, अकलतख्त एक्सप्रेस, डुप्लीकेट एक्सप्रेस, चंडीगढ़ इंटरसिटी, हरिद्वार एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस समेत सभी प्रमुख ट्रेन में रिजर्वेशन फुल होने के बाद नो रूम हो चुकी हैं.

इससे यात्री काफी परेशान हैं. मगर, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को स्पेशल ट्रेन का ऐलान कर दिया है.इसके साथ ही कुछ ट्रेन में कोच की संख्या भी बढ़ाई गई है. इसके साथ ही जिन ट्रेन में बर्थ खाली हैं.उनकी भी जानकारी पैसेंजर को देने की कोशिश है.

इन ट्रेन में बढ़ेंगे कोच

उत्तर रेलवे (एनआर) ने 15116/15115 छपरा वाया बरेली दिल्‍ली-छपरा एक्‍सप्रेस में 11 अक्टूबर से छपरा से तथा 12 अक्टूबर से दिल्‍ली से वातानुकूलित 3 टीयर का एक अतिरिक्‍त कोच स्‍थायी तौर पर लगाया जायेगा.इसके साथ ही 15011/15012 लखनऊ वाया बरेली चंडीगढ और चंडीगढ़ वाया बरेली-लखनऊ एक्‍सप्रेस में 15 अक्टूबर से से लखनऊ से तथा 16 अक्टूबर से चंडीगढ से वातानुकूलित 2 टीयर तथा सामान्‍य श्रेणी का एक-एक अतिरिक्‍त कोच स्‍थायी तौर पर लगाया जायेगा.

इन ट्रेन में करा सकते हैं रिजर्वेशन

01654 श्री माता वैष्णो देवी वाया बरेली कटड़ा-वाराणसी आरक्षित साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को,वापसी दिशा में 01653 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 4 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को. दिल्ली जंक्शन-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 01674 दिल्ली जंक्शन वाया बरेली-वाराणसी सप्ताह में 3 दिन आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली जंक्शन से रात के 11.00 बजे,वापसी दिशा में 01673 वाराणसी वाया बरेली-दिल्ली जंक्शन सप्ताह में 3 दिन आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को वाराणसी से शाम 06.30 बजे प्रस्थान करेगी.

04490 हजरत निजामुद्दीन वाया बरेली- लखनऊ साप्ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से रात्रि 09.45 बजे प्रस्थान करेगी.वापसी दिशा में 04489 लखनऊ वाया बरेली – हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक आरक्षित वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को लखनऊ से शाम को 07.05 बजे चलेगी.

04494 आनंद विहार टर्मिनल वाया बरेली-लखनऊ साप्ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 09.50 बजे, वापसी दिशा में 04493 लखनऊ वाया बरेली-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ से शाम 07.05 बजे चलेगी. 04249 वाराणसी वाया बरेली-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट साप्ताहिक आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से शाम 07.30 बजे चलेगी.

वापसी दिशा में 04250 आनंद विहार टर्मिनल वाराणसी सुपरफास्ट साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम को 06.15 बजे चलाई जाएगी.ट्रेन संख्या 82315 कोलकाता वाया बरेली- हरिद्वार सुविधा पूजा स्पेशल 1 अक्टूबर को कोलकाता से दोपहर 11.25 बजे चलेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 82316 हरिद्वार वाया बरेली-कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल 2 अक्टूबर को हरिद्वार से रात्रि 08.30 बजे चलेगी.

ट्रेन संख्या 03169 कोलकाता वाया बरेली-हरिद्वार पूजा स्पेशल 8 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से दिन में 11.25 बजे चलाकर करके अगले दिन शाम 06.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 03170 हरिद्वार-कोलकता पूजा स्पेशल 9 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से रात को 08.30 बजे रवाना होगी.

रिपोर्ट :मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version