Kanpur: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातर बढ़ती जा रही हैं. गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस की ओर से चिह्नित की गई संपत्ति का जब्तीकरण शुरू हो गया है. पुलिस ने शुक्रवार को जाजमऊ स्थित हिलाल कंपाउंड को सील किया है. इसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है.
इरफान सोलंकी से संबंधित हिलाल कंपाउंड के सुल्तान चेंबर में 28 फ्लैट बनाये गए थे. जो कि लगभग सभी बिक चुके हैं. इन्हें कुछ लोगों ने किस्तों पर खरीदा था. वहीं कुछ लोगों की रजिस्ट्री भी हो चुकी हैं. वहीं कानूनी कार्रवाई को देखकर आवंटन कराने वाले लोग परेशान हैं.
कानपुर के जाजमऊ की डिफेंस कालोनी निवासी नजीर फातिमा ने सात नवंबर को घर फूंकने के मामले में विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद से उन पर पुलिस का कड़ा शिकंजा कसता जा रहा है. इरफान सोलंकी और उनके सहयोगी गैंगस्टर साथियों की तकरीबन 27 बेनामी संपत्तियों की सूची तैयार की गई है, जिन्हें चिह्नित कर जब्त किया जा रहा है. इरफान व उनके सहयोगियों की अब तक करीब 150 करोड़ की बेनामी संपत्तियों को आंका जा चुका है.
Also Read: अब्दुल्ला आजम को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, जन्म प्रमाण पत्र मामले में पुनर्विचार याचिका खारिजविधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ दर्ज हुए गैंगस्टर के मामले के बाद पुलिस की ओर से पहले दिन जब्त की गई संपत्ति में जाजमऊ स्थित हिलाल कंपाउंड शामिल है, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ की है. यहां पर सुल्तान चैंबर पर करीब 28 फ्लैट बनाए गए हैं. इनमें कुछ फ्लैट की रजिस्ट्री व दाखिल खारिज हो चुकी है. लेकिन, कार्रवाई की बात सुनकर आवंटन कराने वाले दहशत में हैं.
यहां लोगों का कहना है कि बिल्डिंग को केडीए द्वारा अप्रूव्ड दिखाया गया है. पहले प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. लेकिन, अब उनकी जीवन की कमाई भी खतरे में आ गई है. उनका कहना है कि अब हम लोग आखिर ऐसे में कहां रहने जाएंगे. बता दें कि यहां पर फ्लैट 21.5 लाख रुपये में बेचे गए हैं. इसमें कुछ लोगों ने इन्हें खरीदा है, तो कुछ ने किस्तों पर कराया हुआ है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इरफान व उनके सहयोगियों की बेनामी संपत्ति ग्वालटोली, चमनगंज, कोतवाली, जाजमऊ और चकेरी थाना क्षेत्रों में है, जबकि इरफान के भाई रिजवान सोलंकी की भी करोड़ों की बेनामी संपत्ति है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी