बलरामपुर: दिल्ली में गिरफ्तार किये गये आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकवादी अबु यूसुफ को लेकर आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की एक टीम शनिवार शाम पूछताछ के लिये बलरामपुर पहुंची.पुलिस अधिकारियों ने गांव से बाहर के लोगों के अंदर आने पर और गांव के लोगों के बाहर जाने पर रोक लगा दी है. वहीं पुछताछ के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.वहीं मीडिया से बात-चीत के दौरान आतंकी अबु के परिजनों ने कुछ अहम खुलासे किए हैं.
अबु यूसुफ के भाई आक़िब ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि मुझे ISIS के झंडे की पहचान नहीं है पर रात को झंडा देखा. काले रंग के झंडे पर सफेद रंग से अरबी में ‘अल्लाह हू अकबर, ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुन रसूलुल्लाह’ लिखा था. उसने बताया कि अबू यूसुफ सऊदी और अन्य जगहों पर रह चुका था.
मुझे ISIS के झंडे की पहचान नहीं है पर रात को झंडा देखा। काले रंग के झंडे पर सफेद रंग से अरबी में 'अल्लाह हू अकबर ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुन रसूलुल्लाह' लिखा था। वो सऊदी और अन्य जगहों पर रहे थे : दिल्ली में IED के साथ गिरफ्तार ISIS ऑपरेटिव अबु युसुफ का भाई आक़िब, बलरामपुर #यूपी pic.twitter.com/eOzQq0HKs7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2020
वहीं मामले में अबू यूसुफ के पिता ने बताया कि अबु युसुफ की रीढ़ की हड्डी खिसकी हुई है जिसका 2 साल से लखनऊ में इलाज चल रहा था. वो शुक्रवार को लखनऊ अपने मामा के बेटे की किडनी के इलाज के लिए गया था. उसने अपनी बहन को इतलाह किया कि वो उसके घर पर रुकेगा पर वहां पहुंचा नहीं और उसका फोन बंद आने लगा.
अबु युसुफ की रीढ़ की हड्डी खिसकी हुई है जिसका 2साल से लखनऊ में इलाज चल रहा है। वो शुक्रवार को लखनऊ अपने मामा के बेटे की किडनी के इलाज के लिए गया था। उसने अपनी बहन को इतलाह किया कि वो उसके घर पर रुकेगा पर वहां पहुंचा नहीं और उसका फोन बंद आने लगा: अबु युसुफ के पिता, बलरामपुर #यूपी https://t.co/rv6SGOMLS3 pic.twitter.com/0emZAlMlSP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2020
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के रिज रोड इलाके से आईएसआईएस के एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से आईईडी विस्फोटक बरामद किए हैं. यह गिरफ्तारी शुक्रवार रात को मुठभेड़ के बाद हुई है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya